कानपुर: महानगर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जनपद में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 76 पहुंच चुके हैं. जिले में दो लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है, वहीं 7 लोग ठीक भी हो चुके हैं.
कानपुर: महानगर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा - फल बेचने वाला कोरोना पॉजिटिव
यूपी के कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिले में 15 सब्जी व फल बेचने वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिस वजह से जिले में संंक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.
जिले में सबसे ज्यादा मामले कुली बाजार, अनवरगंज से सामने आए हैं. यहां से 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. कोरोना पॉजिटिव 17 में से 15 लोग फल और सब्जी का व्यापार करते थे, जिसके बाद से संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ गया है.
जिला प्रशासन द्वारा उस एरिया को भी पूरी तरह से सील कर दिया है. जहां पर सब्जियों की दुकान लगती थी और सब्जियों की दुकान वहां पर हटवा दी गई है. वहीं अब जिला प्रशासन जो वहां पर दुकान लगाते थे, उनकी स्क्रीनिंग करने की भी तैयारी कर रहा है. इन लोगों के कारण जिले में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ चुका है.