उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने की अनूठी पहल

लोगों में कोरोना वायरस और लॉकडाउन के प्रति जागरूकता लाने के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. जिसमें एक युवक ने कोरोना का रूप धारण कर सभी से घरों में रहने की अपील की.

nukkad natak organized in kanpur
nukkad natak organized in kanpur

By

Published : May 2, 2020, 12:33 PM IST

कानपुर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. इसी के तहत जिले में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस नाटक के माध्यम से कलाकारों ने लोगों को इस वायरस से बचने की तरकीब बताई और इस वायरस के प्रति जागरूक किया.

जूही थाना क्षेत्र के बारादेवी चौराहे पर प्रशासन ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया. इसमें कोरोना वायरस बने युवक ने लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की नसीहत दी. उसने बताया कि अगर सभी अपने घरों में रहेंगे तभी इस वायरस से बच सकते है.

कोरोना को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन.
जिला प्रशासन और पुलिस कोरोना वायरस को लेकर काफी सजग है. वो कोरोना से पब्लिक को बचाने का जतन जरूर कर रहे हैं, लेकिन तमाम लोग ऐसे हैं जो लॉकडाउन का गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने यह तरीका निकाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details