उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स पर पथराव करने वालों पर लगेगी रासुका: SSP अनंत देव तिवारी - coronavirus news in hindi

कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध मरीज की जांच करने गई मेडिकल टीम और पुलिसकर्मियों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. इस पर एसएसपी अनंत देव ने कड़ी प्रतिक्रिया देते कहा कि पुलिसकर्मियों और मेडिकल स्टॉफ पर हमला करने वालों पर महामारी एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते एसएसपी अनंत देव तिवारी.
जानकारी देते एसएसपी अनंत देव तिवारी.

By

Published : Apr 29, 2020, 8:47 PM IST

कानपुर:थाना क्षेत्र चमनगंज में कोरोना संदिग्ध मरीज की जांच करने गई मेडिकल टीम और पुलिसकर्मियों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. लोगों ने पुलिसकर्मी और मेडिकल कर्मचारियों पर पथराव किया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी अनंत देव ने मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते कहा कि पुलिसकर्मियों और मेडिकल स्टॉफ पर हमला करने वालों पर महामारी एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी देते एसएसपी अनंत देव तिवारी.

स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिसकर्मियों के साथ थाना क्षेत्र चमनगंज में कोरोना मरीज को लेने गई थी. इस दौरान दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस बल पर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस दौरान स्थानीय लोगों से पुलिस की नोकझोंक भी हो गई थी.

इसे भी पढ़ें-अब कोरोना का खात्मा करेगा आईआईटी कानपुर में बना किलर बॉक्स

चमनगंज थाना क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध मरीज की जांच करने गई मेडिकल टीम और पुलिसकर्मियों पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया. मेडिकल टीम और पुलिसकर्मियों पर पथराव करने वालों पर रासुका लगाई जाएगी.
-अनंत देव तिवारी, एसएसपी कानपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details