कानपुर:थाना क्षेत्र चमनगंज में कोरोना संदिग्ध मरीज की जांच करने गई मेडिकल टीम और पुलिसकर्मियों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. लोगों ने पुलिसकर्मी और मेडिकल कर्मचारियों पर पथराव किया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी अनंत देव ने मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते कहा कि पुलिसकर्मियों और मेडिकल स्टॉफ पर हमला करने वालों पर महामारी एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिसकर्मियों के साथ थाना क्षेत्र चमनगंज में कोरोना मरीज को लेने गई थी. इस दौरान दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस बल पर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस दौरान स्थानीय लोगों से पुलिस की नोकझोंक भी हो गई थी.