कानपुर:पुलिस ने बिकरू कांड के आरोपी शिवम दुबे पर रासुका यानी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में फाइल भेजी है. डीएम की संस्तुति के बाद शासन से एनएसए की कार्रवाई को अमले में लाया जाएगा. बिकरू कांड की वारदात के 10 महीने बाद पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल एक आरोपी के खिलाफ रासुका लगाने की कार्रवाई को अमलीजामा पहनाया है. शासन ने बिकरू के आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई करने का आदेश दिया था. जिसके क्रम में चौबेपुर पुलिस ने शिवम दुबे के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की फाइल को डीएम आलोक तिवारी को भेजी है.
पुलिस कर्मियों पर फायरिंग में शामिल था शिवम
2 जुलाई की रात गैंगस्टर विकास दुबे के घर पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसमें डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास दुबे और उसके 5 साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. जब कि शिवम समेत 43 आरोपी जेल में बंद है. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में शिवम पर फायरिंग करने के आरोप के आधार पर एनएसए की कार्रवाई की फाइल को आगे बढ़ाया है.