उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिकरू कांड: शिवम दुबे पर NSA की कार्रवाई की फाइल डीएम को भेजी गई - nsa on shivam dubey

बिकरू कांड को अंजाम देने वाले विकास दुबे के 6 गुर्गों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई होनी है. जिसमें विकास के परिवारिक और खास गुर्गों में शामिल शिवम दुबे की फाइल चल पड़ी है. शिवम दुबे पर एनएसए की प्रक्रिया को पूरी कर फाइल डीएम को भेज दी गई है.

बिकरू कांड.
बिकरू कांड.

By

Published : Apr 14, 2021, 5:08 PM IST

कानपुर:पुलिस ने बिकरू कांड के आरोपी शिवम दुबे पर रासुका यानी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में फाइल भेजी है. डीएम की संस्तुति के बाद शासन से एनएसए की कार्रवाई को अमले में लाया जाएगा. बिकरू कांड की वारदात के 10 महीने बाद पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में शामिल एक आरोपी के खिलाफ रासुका लगाने की कार्रवाई को अमलीजामा पहनाया है. शासन ने बिकरू के आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की कार्रवाई करने का आदेश दिया था. जिसके क्रम में चौबेपुर पुलिस ने शिवम दुबे के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की फाइल को डीएम आलोक तिवारी को भेजी है.

पुलिस कर्मियों पर फायरिंग में शामिल था शिवम
2 जुलाई की रात गैंगस्टर विकास दुबे के घर पर दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसमें डिप्टी एसपी समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास दुबे और उसके 5 साथियों को मुठभेड़ में मार गिराया था. जब कि शिवम समेत 43 आरोपी जेल में बंद है. पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में शिवम पर फायरिंग करने के आरोप के आधार पर एनएसए की कार्रवाई की फाइल को आगे बढ़ाया है.

पुलिस ने की थी ऑटोमेटिक राइफल बरामद
गौरतलब रहे कि बिकरू कांड में प्रयुक्त स्वचालित हथियार तो कई बरामद किए गए, लेकिन सेमी ऑटोमेटिक राइफल जिससे विकास दुबे ने गोलियां दागी थी. उसको एसटीएफ ने बरामद कर लिया था. साथ ही एक 9 एमएम की अवैध कार्बाइन, अवैध रिवाल्वर, अवैध बंदूक, दो तमंचे के साथ एके-47 बरामद किया था. पुलिस अब शिवम के बाद 6 से 7 आरोपियों के खिलाफ भी एनएसए की कार्रवाई को अमल में लाएगी.

इसे भी पढे़ं-विकास दुबे का फैन सोशल मीडिया पर बेच रहा हथियार

ABOUT THE AUTHOR

...view details