उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिंटू सिंगर हत्याकांड के आरोपी और भू-माफिया साऊद अख्तर पर एनएसए की कार्रवाई - pintu singer murder

कानपुर जिले के चकेरी थाना पुलिस ने डीसीपी प्रमोद कुमार की अगुवाई में आरोपी साऊद अख्तर पर एनएसए की कार्यवाही की है. भू-माफिया और पिंटू सिंगर के हत्याकांड के आरोपी अभियुक्त सऊद अख्तर पर गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है.

etv bharat
साऊद अख्तर

By

Published : Mar 31, 2022, 10:55 PM IST

कानपुरः भू-माफिया और पिंटू सिंगर के हत्याकांड के आरोपी अभियुक्त सऊद अख्तर पर गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम एनएसए के तहत कार्यवाही की गई है. कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने जीरो टॉलरेंस नीति के तहत यह कार्यवाही की है.

एसीपी कैंट के निर्देशन में थाना चकेरी पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में सऊद के पूरे आपराधिक पृष्ठभूमि का जिक्र करके उसे एक जघन्य एवं दूर्दांत प्रवृत्ति का अपराधी बताया गया. इसका जनपद कानपुर नगर के थानों के अतिरिक्त प्रदेश के अन्य जनपदों में भी कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. इसे लेकर लगातार पुलिस रिपोर्ट तैयार कर रही थी. गुरूवार को पुलिस कमिश्नर के निर्देशन पर एनएसए की कार्रवाई की गई है.

पढ़ेंः गैंगरेप का वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल, पुलिस की गिरफ्त में तीनों आरोपी

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details