कानपुर: अब शातिर से शातिर अपराधी अपने चेहरे के तापमान की वजह से पुलिस की पकड़ में आ जाएंगे. चेहरे के तापमान और उसके हाव-भाव से अपराधी की सच्चाई का पता चल जाएगा. आसानी से अपराधियों की पोल खोलने के लिए कानपुर आईआईटी के वैज्ञानिकों ने यह शोध किया है. शोध को अंतरराष्ट्रीय जनरल फ्रंटियर इन साइकोलॉजी में प्रकाशित किया गया है. इस तकनीक का इस्तेमाल लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट की तरह अपराधियों के जुर्म की इबारत का पता लगाने लिए नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के जनरल को प्रस्ताव भेजा जाएगा.
ऐसे हुआ शोध
आईआईटी कानपुर के ह्यूमैनिटी एंड सोशल साइंसेज के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ब्रज भूषण, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर पीके पाणिग्रही समेत शोधार्थी शबनम वासु और सौरभ दत्ता की टीम ने दो चरणों में शोध किया. पहले चरण में 30 छात्रों से जिंदगी में घटित होने वाले शर्म और पश्चाताप के किस्से लिखने को कहा गया. फिर टीम के छात्रों की कहानियों का परिस्थितियों के अनुसार चित्रण तैयार किया गया. इस चित्रण को 150 नए छात्रों को दिखाया गया. वहीं चित्रण कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाए गए. उसके बाद छात्रों से राय ली गई कि उन्हें क्या महसूस हुआ. इस पर उन्होंने शर्म, पश्चाताप और प्रायश्चित होने की बात कही.