कानपुर: हरकोर्ट बटलर टेक्निकल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग छात्रों ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है, जिससे दूर-दराज इलाकों से शहर में शिक्षा प्राप्त करने आने वाले छात्रों को आवास से संबंधित काफी हद तक मदद मिलेगी. यह ऐप आज एचबीटीआई के सभागार में प्रोफेसरों ने लॉन्च किया.
कानपुर: बाहरी छात्रों को अब आसानी से आवास दिलाएगा यह ऐप
कानपुर में बाहर से आने वाले छात्रों को अब किराए का कमरा ढूंढने में कोई परेशानी नहीं होगी. हरकोर्ट बटलर टेक्निकल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग छात्रों ने एक ऐसा ऐप तैयार किया है, जिससे दूर-दराज इलाकों से शहर में शिक्षा प्राप्त करने आने वाले छात्रों को आवास से संबंधित काफी हद तक मदद मिलेगी.
एचबीटीयू के छात्रों ने बनाया यह एप
दूसरे शहरों से पढ़ाई करने के लिए कानपुर महानगर आए हुए छात्रों को अब रहने की समस्या या घर ढूंढने में कोई परेशानी नहीं होगी. इसका श्रेय जाता है एचबीटीआई के इंजीनियरिंग छात्रों को. कानपुर महानगर हरकोर्ट बटलर टेक्निकल विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है, जिससे बाहर से आए हुए छात्रों को आवास से संबंधित जानकारी ढूंढने में काफी मदद मिलेगी.
क्या-क्या हैं इस एप में सुविधाएं
- किराए पर रूम मिलने की सारी जानकारी मिलेगी.
- मकान मालिक पीजी संचालित करने वाले लोगों को भी राहत देने का ख्याल.
- ऐप में रूम का रेंट देने के लिए ऑनलाइन मोड दिया गया है.
- सुरक्षा की दृष्टि से मकान मालिक प्रॉपर्टी मालिक और किराएदार के बीच केवाईसी जैसे सुविधा