उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब तेजस नाम से चलेंगी राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस - राजधानी और वंदे भारत एक्सप्रेस

यूपी के कानपुर सेंट्रल से वंदे भारत एक्सप्रेस अब 15 फरवरी से 31 मार्च तक तेजस के कोचों के साथ तेजस एक्सप्रेस के नाम पर चलाई जाएगी. आईआरसीटीसी की इस ट्रेन में तेजस एक्सप्रेस के कोच लगे होंगे.

कानपुर सेंट्रल
कानपुर सेंट्रल

By

Published : Feb 14, 2021, 10:29 AM IST

कानपुर: भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस अब 15 फरवरी से 31 मार्च तक तेजस के कोचों के साथ तेजस एक्सप्रेस के नाम पर चलाई जाएगी. बता दें कि यह ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलती है. साथ ही आनंद विहार से अगरतला के बीच राजधानी एक्सप्रेस का संचालन भी 15 फरवरी से शुरू होगा. आईआरसीटीसी की इस ट्रेन में तेजस एक्सप्रेस के कोच लगे होंगे.

अगरतला आनंद विहार राजधानी ट्रेन संख्या 02501 अब 15 फरवरी दिन सोमवार से अगरतला से शाम 7:25 बजे छूटेगी और बुधवार तीसरे दिन सुबह 5:30 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन आएगी. यह ट्रेन सुबह 10:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन संख्या 02502 आनंद विहार से 17 फरवरी को शाम 7:50 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर देर रात 12:40 बजे आएगी. शुक्रवार दोपहर यह ट्रेन 12:40 बजे अगरतला पहुंचेगी. बता दें कि इसमें 11 एसी थर्ड, 3 एसी सेकंड, एक एसी फर्स्ट कोच और एक पेंट्री कोच होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details