कानपुर:जोरदार हंगामे के साथ ही लगभग तीन घंटे तक चली नगर निगम सदन की कार्रवाई रात आठ बजे समाप्त हो गई. सदन के दौरान कुल पांच प्रस्तावों पर मुहर लगी, जिनमें मुख्यरूप से अब नानराव पार्क में सुबह और शाम को घूमने वाले लोगों को किसी तरह की टिकट नहीं लेनी होगी. यानि, मार्निंग और इवनिंग वॉकर्स अब फ्री में घूम सकेंगे. इसी तरह हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के घर की सड़क को उनके नाम पर बनाया जाएगा. राजू श्रीवास्तव का घर किदवई नगर में है. मोतीझील स्थित नगर निगम मुख्यालय के ठीक पीछे बने प्रमिला सभागार के भी रेट तय हो गए.
जोरदार हंगामे के साथ सदन समाप्त, नानाराव पार्क में अब फ्री घूमिए - राजू श्रीवास्तव के नाम सड़क
कानपुर में नाना पार्क में अब लोग फ्री में घूम पाएंगे. साथ ही अभिनेता राजू श्रीवास्तव के घर की सड़क को उनके नाम पर बनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बिकरू कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे की एक और प्रॉपर्टी सील
वहीं, हमेशा की तरह शनिवार को भी सदन की कार्रवाई के दौरान सपा-भाजपा पार्षदों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. सपा विधायक इरफान सोलंकी और अमिताभ बाजपेई से भी भाजपा पार्षद भिड़ते दिखे. पार्षद नवीन पंडित सदन में कई घरों की चाभियां लेकर पहुंचे थे. एक समय तो ऐसा आया, कि अच्छी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को सदन के अंदर आना पड़ गया. इसी तरह वार्ड-63 से पार्षद दुर्गा प्रसाद गुप्ता ऐसी टी-शर्ट पहनकर आए थे, जिसमें उनके वार्ड में जलभराव की समस्या को अंकित किया गया था. सदन के दौरान उनकी टी-शर्ट छाई रही.