उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीमार हैं तो न घबराएं, CSJMU में अब मिलेगा निशुल्क इलाज - get free treatment in csjmu

कानपुर के सीएसजेएमयू में दो अक्टूबर से पहली बार आरोग्यम पालीक्लिनिक की शुरुआत होगी. इस पालीक्लिनिक में शहर के नामचीन चिकित्सक रोटेशन के आधार पर मौजूद रहेंगे और आमजन को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श देंगे.

etv bharat
CSJMU में अब मिलेगा निशुल्क इलाज

By

Published : Sep 25, 2022, 10:33 PM IST

कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आगामी 2 अक्टूबर से छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ तीन नए तरह के काम शुरू होंगे. यह सभी काम आमजनता से सीधे तौर पर जुड़े हैं. खास बात है कि इस विवि में लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के लिए किसी तरह का पैसा नहीं खर्च करना होगा.

दरअसल, दो अक्टूबर से विवि में पहली बार आरोग्यम पालीक्लिनिक की शुरुआत होगी. इस पालीक्लिनिक में शहर के नामचीन चिकित्सक रोटेशन के आधार पर मौजूद रहेंगे और आमजन को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श देंगे. यहां जनरल सर्जन, नेत्ररोग, हड्डी, नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद चिकित्सक, होम्योपैथिक चिकित्सक और योग चिकित्सक सातों दिन अलग-अलग समय पर उन मरीजों को देखेंगे, जिन्हें किसी न किसी तरह की परेशानी रहती है. विवि के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस विभाग के शिक्षक चिकित्सकों का सहयोग करेंगे. इसी तरह दो अक्टूबर से ही विवि की स्कूल आफ लीगल स्टडीज विभाग में आमजन को फ्री में कानूनी सलाह मिल सकेगी. विवि के इस विभाग में विधि विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे और आमजन के न्यायालय संबंधी मामलों की सुनवाई करेंगे.

यह भी पढ़ें-पैसों के लेनदेन में अधेड़ पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

वहीं, विवि के कुलपति प्रो.विनय पाठक ने बताया कि दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर विवि द्वारा एक खास अभियान-समृद्धि प्रवाह की शुरुआत होगी. इस अभियान के तहत शहर और आसपास के अन्य शहरों की मलिन बस्तियों में रहने और असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों तक वस्त्र पहुंचाए जाएंगे. इस कार्य में विवि के शिक्षक और छात्रों की टीम काम करेगी. सबसे पहले शहर के समृद्ध परिवारों से वस्त्र इकट्ठा किए जाएंगे, उसके बाद उनको व्यवस्थित किया जाएगा. फिर इन्हें जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा. आने वाले दिनों में विवि कैंपस के अंदर वस्त्र बैंक बनेगा, जिससे जो जरूरतमंद लोग होंगे, उन्हें हर समय वस्त्र मिल सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details