कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आगामी 2 अक्टूबर से छात्रों की पढ़ाई के साथ-साथ तीन नए तरह के काम शुरू होंगे. यह सभी काम आमजनता से सीधे तौर पर जुड़े हैं. खास बात है कि इस विवि में लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के लिए किसी तरह का पैसा नहीं खर्च करना होगा.
दरअसल, दो अक्टूबर से विवि में पहली बार आरोग्यम पालीक्लिनिक की शुरुआत होगी. इस पालीक्लिनिक में शहर के नामचीन चिकित्सक रोटेशन के आधार पर मौजूद रहेंगे और आमजन को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श देंगे. यहां जनरल सर्जन, नेत्ररोग, हड्डी, नाक, कान और गला रोग विशेषज्ञ, आयुर्वेद चिकित्सक, होम्योपैथिक चिकित्सक और योग चिकित्सक सातों दिन अलग-अलग समय पर उन मरीजों को देखेंगे, जिन्हें किसी न किसी तरह की परेशानी रहती है. विवि के स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस विभाग के शिक्षक चिकित्सकों का सहयोग करेंगे. इसी तरह दो अक्टूबर से ही विवि की स्कूल आफ लीगल स्टडीज विभाग में आमजन को फ्री में कानूनी सलाह मिल सकेगी. विवि के इस विभाग में विधि विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे और आमजन के न्यायालय संबंधी मामलों की सुनवाई करेंगे.