कानपुर:जिले के आजादनगर स्थित प्राणी उद्यान मेंअब साइकिल की सवारी भी मिलेगी. कई दिनों से जू में इसके लिए तैयारियां चल रही थीं. चिड़ियाघर में अब दर्शक साइकिल की सवारी का मजा लेते हुए वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे. इसके लिए दर्शकों को 30 रुपये प्रतिघंटे के हिसाब से साइकिल का किराया देना पड़ेगा. इसके बाद दर्शक साइकिल से चिड़ियाघर की सैर कर पाएंगे. अभी इस सेवा के लिए नगद भुगतान की सुविधा नहीं है डिजिटल तरीके से ही पेमेंट की व्यवस्था की गई है.
बता दें कि कानपुर जू प्रदेश के सबसे बड़े चिड़िया घरों में से एक है. जिसको देखते हुए यहां पर अब लोगों के आराम के लिए साइकिल उपलब्ध कराई जा रही है ताकि लोग साइकिल के जरिए चिड़ियाघर घूम सकें. इस नई पहल का उद्घाटन शनिवार को केंद्रीय प्राणी उद्यान प्राधिकरण नई दिल्ली के सदस्य राजीव श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया है.
प्राणी उद्यान के डायरेक्टर ने बताया कि अब तक दर्शक बालट्रेन या बैट्री कार में बैठकर बाड़े तक जाते हैं. अब उनकी सहूलियत को बढ़ाने के लिए जू प्रशासन ने नई पहल की है. इसमें दर्शक साइकिल चलाकर अलग-अलग जानवरों के बाड़े तक जा सकते हैं. फैमिली पैक में भी यह सुविधा दी जा रही है. इसमें 200 रुपये में चार घन्टे के लिए 4 साइकिल दी जाती हैं. इन साइकिलों में लाइव लोकेशन ट्रैकिंग की सुविधा भी दी गई है.