कानपुर :शहर में सोमवार की दोपहर स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ई-रिक्शा में एक नौसिखिए कार चालक ने टक्कर मार दी. हादसे में ई-रिक्शा पलट गया. ई-रिक्शा में सवार कुल आठ बच्चे घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि कानपुर में सोमवार की दोपहर 12 बजे के लगभग स्कूली बच्चों के लेकर जा रही ई-रिक्शा में एक कार चालक ने टक्कर मार दी. कार चालक नाबालिग बताया जा रहा है, उसे अच्छी तरह ड्राइविंग भी नहीं आती थी. हादसे में ई-रिक्शा पलट गया. इसमें कुल आठ बच्चे सवार थे. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी पहुंच गई. आनन-फानन में क्षेत्रीय लोगों की मदद से पुलिस ने बच्चों को अस्पताल भिजवाया. इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि सात बच्चों का इलाज चल रहा है. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार सीज कर दिया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है. घटना के बाद से बच्चों के परिजन काफी परेशान हैं.