कानपुरःमहानगर में महिला आईएएस अधिकारी को एक कार्यक्रम में ककड़ी पेश करना रोडवेज कर्मचारी को महंगा पड़ गया. अधिकारी की नाराजगी के बाद संबंधित कर्मचारी को नोटिस भेजा गया है और उससे जवाब मांगा गया है कि आखिर क्यों उसने अधिकारी के सामने खाने में यह रखा. इस मामले में विभागीय जांच चल रही है.
महिला आईएएस को ककड़ी पेश करना रोडवेज कर्मचारी को पड़ा महंगा - विकास नगर डिपो कानपुर
यूपी के कानपुर में आयोजित कार्यक्रम में महिला आईएएस अधिकारी को ककड़ी पेश करना रोडवेज कर्मचारी को महंगा पड़ गया. कर्मचारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.
परिवहन निगम की प्रबंध निर्देशक अन्नपूर्णा गर्ग
TAGGED:
Gifted to female IAS officer