कानपुर: यूपी में बड़े स्तर पर धर्मांतरण का खुलासा हो रहा है. इस मामले में धर्मांतरण कराने वाले 2 आरोपी मौलाना उमर गौतम जो कि फतेहपुर का रहने वाला है और जहांगीर की गिरफ्तारी की गई थी. इस गैंग ने कानपुर के मूक-बाधिर आदित्य गुप्ता को अब्दुल कादिर बना दिया है. अब इस मामले में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं. एटीएस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि जिस विद्यालय में आदित्य पढ़ता था वहां नोएडा डेफ सोसायटी का एक टीचर स्किल डेवलेपमेंट की ट्रेनिंग देने आया था. जो कि क्लास के बाद आदित्य को इस्लाम के बारे में बताता था. वह आदित्य से दूसरे लड़कों भी इस्लाम के बारे में बताने के लिए कहता था.
ट्रेनिंग के लिए राग्यू आलम नाम के शिक्षक ने यहां कई छात्रों को इस्लाम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया था. जिसके बाद एटीएस की टीम ने ज्योति बाधिर विद्यालय में पहुंचकर वहां के प्रिंसिपल और मैनेजर से इस संबंध में बात की. एटीएस ने 10 महीने के वोकेशनल कोर्स के दौरान विद्यालय में पढ़ रहे सभी बच्चों की डिटेल मांगी है. विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदास पाल से बातचीत में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आदित्य से अब्दुल बनने के बाद 24 साल का मूक बाधिर आदित्य दूसरों को इस्लाम धर्म के लिए धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहा था. ऐसे 2 नाबालिगों के मामले निकल कर सामने आए हैं, जिनमें जब परिजनों ने छात्रों के व्यवहार में परिवर्तन देखा तो उन्होंने स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क किया और बकायदा आदित्य की शिकायत भी की थी.