कानपुर: सोमवार को नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण और एडीजी जयनारायण सिंह ने सचेंडी स्थित चकरपुर मंडी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए ही ग्राहकों को सामान उपलब्ध करवाएं. कोरोना वायरस से कानपुर जिले में दिन पर दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है, जिसको लेकर जिला प्रशासन सख्त है.
नोडल अधिकारी और एडीजी ने किया निरीक्षण
नोडल अधिकारी के रूप में कानपुर भेजे गए नितिन रमेश गोकर्ण भी लगातार जिले की समीक्षा करने में जुटे हुए हैं. वहीं सोमवार को उन्होंने एडीजी जयनारायण सिंह के साथ चकरपुर मंडी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुनिश्चित करते हुए मंडी के दुकानदारों से कहा कि ग्राहकों को साबुन से हाथ साफ कराया जाए और कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के यहां ना आने पाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराए.
हॉटस्पॉट इलाके में लॉकडाउन का कड़ाई से कराएं पालन