उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: नोडल अधिकारी और एडीजी ने चकरपुर मंडी का किया औचक निरीक्षण - dig anant dev

यूपी के कानपुर में सोमवार को नोडल अधिकारी और एडीजी ने चकरपुर मंडी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित किया कि मंडी में खरीददारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं.

etv bharat
नोडल अधिकारी और एडीजी ने चकरपुर मंडी का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 27, 2020, 11:01 PM IST

कानपुर: सोमवार को नोडल अधिकारी नितिन रमेश गोकर्ण और एडीजी जयनारायण सिंह ने सचेंडी स्थित चकरपुर मंडी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए ही ग्राहकों को सामान उपलब्ध करवाएं. कोरोना वायरस से कानपुर जिले में दिन पर दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है, जिसको लेकर जिला प्रशासन सख्त है.

नोडल अधिकारी और एडीजी ने किया निरीक्षण

नोडल अधिकारी के रूप में कानपुर भेजे गए नितिन रमेश गोकर्ण भी लगातार जिले की समीक्षा करने में जुटे हुए हैं. वहीं सोमवार को उन्होंने एडीजी जयनारायण सिंह के साथ चकरपुर मंडी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सुनिश्चित करते हुए मंडी के दुकानदारों से कहा कि ग्राहकों को साबुन से हाथ साफ कराया जाए और कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के यहां ना आने पाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराए.

हॉटस्पॉट इलाके में लॉकडाउन का कड़ाई से कराएं पालन

इसके अलावा नोडल अधिकारी और एडीजी ने मंडी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंडी में हॉटस्पॉट क्षेत्रों से यहां पर कोई भी व्यक्ति नहीं आना चाहिए. सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाए.

क्वॉरंटाइन कर जांच के लिए भेजे सैंपल

इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना पॉजिटिव केस के संपर्क में जो भी लोग आए हैं. उन सभी को भी क्वॉरंटाइन करते हुए उनके सैंपल लिए जाएं, जिससे आकलन हो सके.

इसके बाद उन्होंने सचेंडी स्थित सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया. इस दौरान डीआईजी अनंत देव और सीएमओ भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details