कानपुर में 9 नए मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव - coronavirus patient in kanpur
कानपुर में 9 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में कुल मरीजों की संख्या अब 293 तक पहुंच गई है.
![कानपुर में 9 नए मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव coronavirus patient in kanpur.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7117979-287-7117979-1588951309241.jpg)
9 नए मरीज मिले.
कानपुर:जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां 9 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए और वे सभी हॉट स्पॉट इलाके से ही जुड़े हैं. वहीं शहर में कोरोना के चलते अब तक कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 293 पहुंच गई है. बता दें कि 49 लोग ठीक होकर अपने घर भी जा चुके हैं. जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों से प्रशासन में भी हड़कंप मचा है.