कानपुर: देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारने लगा है. दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू लगने के बाद अब उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी गुरुवार रात से कर्फ्यू लगाया जाएगा. रात दस बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान अगर कोई बिना काम के घर के बाहर दिखाई पड़ेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. हालांकि आवश्यक सेवाओं में छूट रहेगी.
500 एक्टिव केस पर लगा नाइट कर्फ्यू
सीएम योगी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई. उन्होंने अफसरों को संक्रमण रोकने के लिए हर संभव उपाय अपनाने को कहा. जिसके बाद कानपुर के जिलाधिकारी अलोक तिवारी ने गुरुवार को जनपद में रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया. रात्रि कर्फ्यू गुरुवार 8 अप्रैल की से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा.