उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में आज रात से रात्रि कर्फ्यू, पढ़ें...पूरी जानकारी

यूपी के कानपुर में आज रात से 30 अप्रैल तक रात्रि कर्फ्यू लागू होगा. कर्फ्यू रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. डीसीपी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि इस दौरान घर से बाहर निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू.
रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू.

By

Published : Apr 8, 2021, 2:24 PM IST

कानपुर: देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारने लगा है. दिल्ली में रात्रि कर्फ्यू लगने के बाद अब उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी गुरुवार रात से कर्फ्यू लगाया जाएगा. रात दस बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा. इस दौरान अगर कोई बिना काम के घर के बाहर दिखाई पड़ेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. हालांकि आवश्यक सेवाओं में छूट रहेगी.

500 एक्टिव केस पर लगा नाइट कर्फ्यू
सीएम योगी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई. उन्होंने अफसरों को संक्रमण रोकने के लिए हर संभव उपाय अपनाने को कहा. जिसके बाद कानपुर के जिलाधिकारी अलोक तिवारी ने गुरुवार को जनपद में रात्रि कर्फ्यू लगाने का आदेश दे दिया. रात्रि कर्फ्यू गुरुवार 8 अप्रैल की से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा.

इसे भी पढ़ें :100 से ज्यादा मिले कोरोना संक्रमित मरीज, अब तक 69 की मौत

जनता से पुलिस ने की अपील
फीलखाना थाना क्षेत्र में दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उस क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन बना दिया गया है. डीसीपी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि आज से रात्रि कर्फ्यू लगेगा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. पहला कन्टेनमेंट जोन फीलखाना थाना क्षेत्र में बनाया गया है. डीसीपी ने कानपुर की जनता से अपील किया है कि सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.

रात्रिकालीन कर्फ्यू में इन्हें रहेगी छूट
नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं बाधित न हों, इसके लिए उन्हें छूट रहेगी. जैसे दवा, फल-सब्जी, दूध, एलपीजी, पेट्रोल-डीजल की सप्लाई जारी रहेगी. इसके साथ ही आवश्यक सेवाओं के निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को भी नाइट कर्फ्यू में छूट रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details