उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देशी प्रेमिकाओं को नाइजीरियन युवक दे रहा था विदेशी 'झटका', 80 लाख की ठगी में पुलिस ने धर दबोचा

कॉल डिटेल व अन्य रिकॉर्ड के आधार पर क्राइम ब्रांच ने अभियुक्त ओकुवारिमा मोसिस को गिरफ्तार कर लिया. वह मूलरूप से नाइजीरिया का रहने वाला है. वर्तमान में महावीर नगर नई दिल्ली में रह रहा था.

कस्टम अधिकारी बन नाइजीरियन युवक कर रहा था धोखाधड़ी
कस्टम अधिकारी बन नाइजीरियन युवक कर रहा था धोखाधड़ी

By

Published : Jul 31, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 6:52 PM IST

कानपुर : पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद शहर में साइबर अपराध पर लगातार नकेल‌ कसी जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने एक नाइजीरिया के एक युवक को गिरफ्तार किया है. वह सोशल मीडिया के जरिये युवतियों से दोस्ती कर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देता था.

आरोपी की पहचान नाइजीरिया निवासी ओकोवारिमा मोसिस के रूप में हुई है. वह अब तक 40 लोगों से करीब 80 लाख की ठगी कर चुका है. बता दें कि बीती 24 जुलाई को एक युवती ने नवाबगंज थाने में नाइजीरियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उसने बताया था कि कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम में उसकी केविन हेसरन नाम के व्यक्ति से दोस्ती हुई थी.

कुछ दिन बाद फेसबुक व वाट्सएप पर भी उससे बात होने लगी. इस दौरान उसने खुद को इंग्लैंड निवासी बताया और युवती से कीमती गिफ्ट भेजने की बात कही. इसके कुछ दिन बाद उसने कस्टम अधिकारी बनकर गिफ्ट के एवज में युवती से दो बार में करीब 4.5 लाख रुपये ठग लिए.

यह भी पढ़ें :कानपुर में क्राइम ब्रांच ने पकड़े 2 इंटरनेशनल ठग, होम लोन के नाम पर अमेरिकी लोगों से करते थे ठगी

युवती ने जब गिफ्ट न लेने और पैसे वापस करने की बात कही तो उसने नंबर ब्लाक कर दिया. इस बाबत बीते दिनों नवाबगंज थाने में मुकदमा लिखवाया गया. मामले की जांच की गई. कॉल डिटेल व अन्य रिकॉर्ड के आधार पर क्राइम ब्रांच ने अभियुक्त ओकुवारिमा मोसिस को गिरफ्तार कर लिया. वह मूलरूप से नाइजीरिया का रहने वाला है.

वर्तमान में महावीर नगर नई दिल्ली में रह रहा था. उसके पास से दो मोबाइल फोन, एक लैपटॉप एक पासपोर्ट, एक इनकम टैक्स का आईडी कार्ड भी बरामद हुआ है. ओकुवारिमा मोसिस ही इंस्टाग्राम द्वारा केविन हेरिसन नाम से युवतियों को अपने जाल में फसाता था.

अब तक हुई पूछताछ में अभियुक्त ने करीब 40 लोगों को अपने जाल में फंसाकर करीब 70 से 80 लाख की ठगी करने की है. इसके साक्ष्य भी पुलिस के हाथ लगे हैं. इन 40 लोगों में से क्राइम ब्रांच ने आधा दर्जन लोगों से संपर्क भी कर लिया है. यह अलग-अलग राज्यों के रहने वाले लोग हैं.

देशी प्रेमिकाओं को नाइजीरियन युवक दे रहा था विदेशी 'झटका'
Last Updated : Jul 31, 2021, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details