उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में नवजात की मौत, तांत्रिक पर लगा आरोप - कानपुर में नवजात की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों ने एक नवजात की मौत हो गई. मृतक की मां का आरोप है कि इलाके में रहने वाले तांत्रिक ने मेरे बच्चे पर टोटका किया है, जिससे उसकी मौत हो गई.

सीओ आर के चतुर्वेदी.

By

Published : Nov 2, 2019, 12:05 PM IST

कानपुर: महानगर के रायपुरवा थाना क्षेत्र स्थित लक्ष्मीपुरवा में एक नवजात की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक बच्चे के परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले तांत्रिक संजय ने पैसे मांगे थे, वहीं जब उसे पैसा नहीं दिया तो उसने तंत्र-मंत्र कर बच्चे को मार दिया.

संदिग्ध परिस्थितियों में नवजात की मौत.

मृतक बच्चे की मां ने तांत्रिक पर लगाया आरोप
मृतक की मां नीलम का कहना है कि मेरा बच्चा बिलकुल सही था, लेकिन पड़ोस में रहने वाले तांत्रिक संजय ने कहा कि हमको पैसा दो तो इसको सही कर देंगे. इसके बाद बच्चे की तबीयत खराब हो गई तो उसको लेकर अस्पताल गए. तांत्रिक संजय को जब बच्चे के बीमार होने का पता चला तो उसने फिर कहा कि अस्पताल मत ले जाओ, हमको पैसा दे दो तो हम बच्चे को बिल्कुल सही कर देंगे. नीलम का कहना है कि पता नहीं तांत्रिक संजय ने ऐसा क्या कर दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गई.

लोगों ने लगाए तांत्रिक पर गंभीर आरोप
इलाके के रहने वाले लोगों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला संजय और उसका गुरु रूपचंद टोना-टोटका करते हैं. उनके टोना-टोटका करने की वजह से कई बच्चे बीमार हो चुके हैं, जिसके बाद वह बच्चों को सही करने के नाम पर पैसा मांगते हैं. पुलिस से शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं होती है. लोगों ने आरोप लगाया कि जब नीलम के बच्चे की मौत हो गई तब पुलिस तांत्रिक संजय उसके गुरु रूपचंद को पकड़कर थाने ले गई थी, लेकिन कार्रवाई करने की बजाय उन्हें छोड़ दिया. स्थानीय निवासी रवि का आरोप है कि तांत्रिक के घर रोज बहुत से लोग आते हैं. सभी शराब पीने के बाद पूजा-पाठ करते हैं.

सीओ आर के चतुर्वेदी का कहना है कि एक परिवार ने आकर शिकायत की थी कि पड़ोस का रहने वाले तांत्रिक ने कहा था कि तुम्हारा बच्चा जीवित पैदा नहीं होगा. बच्चे के पैदा होने के बाद उसकी मौत हो गई, जिससे मृतक के परिजनों ने समझा कि तांत्रिक की वजह से नवजात की मौत हुई है. पुलिस का कहना है कि यह सब महज अन्धविश्वास है, ऐसा कुछ नहीं होता है. अगर तांत्रिक कोई दबाव बनाएगा, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details