कानपुर : महानगर में जीका वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. बीते कई दिन से कोई नया मामला सामने नही आया था, लेकिन रविवार को एक नया मामला सामने आ गया. इसके बाद फिर से चिंता बढ़ गई है. गौरतलब है कि सबसे पहला मामला भी कानपुर में मिला था. इसके बाद यहां जीका के आंकड़े लगातार बढ़कर 139 पहुंच गया. इसको लेकर शासन भी चिंतित है. बार-बार शासन की तरफ से जिला के आलाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की जा रही है.
रविवार को कानपुर में जीका का एक नया मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. एक नए मामले के साथ कानपुर महानगर में संक्रमितों की संख्या 139 पहुंच गई. हालांकि, इसके अलावा जीका से जुड़ी सबसे अच्छी खबर यह है कि नेगेटिव होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसके चलते जिला प्रशासन में भी राहत है. संक्रमित मरीजों के ठीक होने के चलते स्वास्थ विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली है.
यह भी पढ़ें- जिस बाबा ने पुलिस को दी थी हत्या की सूचना, वही निकला गुनहगार...ऐसे हुआ खुलासा