उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में जीका का एक नया मामला आया सामने, आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 139 - कानपुर लेटेस्ट न्यूज

कानपुर में रविवार को जीका का एक नया मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 139 पहुंच गया. नया मरीज मिलने से एक बार फिर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.

कानपुर में जीका का एक नया मामला
कानपुर में जीका का एक नया मामला

By

Published : Nov 21, 2021, 11:07 PM IST

कानपुर : महानगर में जीका वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. बीते कई दिन से कोई नया मामला सामने नही आया था, लेकिन रविवार को एक नया मामला सामने आ गया. इसके बाद फिर से चिंता बढ़ गई है. गौरतलब है कि सबसे पहला मामला भी कानपुर में मिला था. इसके बाद यहां जीका के आंकड़े लगातार बढ़कर 139 पहुंच गया. इसको लेकर शासन भी चिंतित है. बार-बार शासन की तरफ से जिला के आलाधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक की जा रही है.

रविवार को कानपुर में जीका का एक नया मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. एक नए मामले के साथ कानपुर महानगर में संक्रमितों की संख्या 139 पहुंच गई. हालांकि, इसके अलावा जीका से जुड़ी सबसे अच्छी खबर यह है कि नेगेटिव होने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसके चलते जिला प्रशासन में भी राहत है. संक्रमित मरीजों के ठीक होने के चलते स्वास्थ विभाग ने थोड़ी राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें- जिस बाबा ने पुलिस को दी थी हत्या की सूचना, वही निकला गुनहगार...ऐसे हुआ खुलासा

जीका से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 123 पहुंच गई है, जबकि अभी भी 16 लोग संक्रमित हैं. जीका वायरस के पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग की 100 टीमें सर्विलांस में लगी हुई हैं. जहां पर भी जीका संक्रमित मरीज मिलता है वहां के 3 किलोमीटर एरिया में बुखार के लक्षण वाले लोगों के सैंपल जुटाए जा रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details