उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड, जानकर हो जाएंगे हैरान

कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल पुरस्कार को चुना गया था. इसके साथ ही एक और उपलब्धि अस्पताल के साथ जुड़ गयी है. केवल 6 महीने के भीतर कोविड-19 लैब में 3 लाख कोरोना टेस्ट करने का रिकॉर्ड भी जीएसवीएम ने बनाया है.

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज

By

Published : Nov 13, 2020, 3:23 PM IST

कानपुरःजीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने एक और उपलब्धि प्राप्त की है. अस्पताल ने केवल 6 महीने के भीतर कोविड-19 लैब में 3 लाख कोरोना टेस्ट करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसके पहले जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को पूरे सूबे में कोरोना संक्रमितों का बेहतर इलाज करने के कारण अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल पुरस्कार के लिए चुना गया था.

बिना अवकाश के कर्मचारियों ने किया काम

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आरबी कमल के मुताबिक मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की देखरेख में कोविड लैब 14 अप्रैल को शुरू हुई थी. उसके बाद से यहां की फैकल्टी और लैब टेक्नीशियन बिना किसी अवकाश के 3 शिफ्ट में लगातार काम कर रहे थे. कानपुर नगर के अलावा कानपुर देहात, फतेहपुर, हमीरपुर, चित्रकूट और जालौन से भेजे गये सैंपल की भी यहां जांच की जा रही थी.


शुरुआत में 100 और अब रोज हो रहे 3 हजार टेस्ट
डॉक्टरआरबी कमल ने बताया कि कोविड लैब में अब तक 3,00,499 सैंपल की जांच की जा चुकी है. इनमें 7,945 संक्रमित पाए गए हैं. शुरू में लैब में प्रतिदिन 100 टेस्ट किए जाते थे. अब इसकी क्षमता प्रतिदिन 3,000 टेस्ट की हो गई है.

यूपी पोर्टल पर भेज देते हैं रिपोर्ट
कोविड लैब में बीएसएल-2 की सुविधा है. यहां अत्याधुनिक उपकरण भी उपलब्ध हैं. लैब में सैंपल आने पर उसी दिन जांच करके रिपोर्ट को यूपी पोर्टल पर ऑनलाइन कर दिया जाता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details