उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नई लिफ्ट का हुआ उद्घाटन, यात्रियों को होगी सुविधा

कानपुर में प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद सभी लिफ्टों (new lift kanpur central station) का उद्घाटन कर दिया गया. कार्यक्रम में कानपुर के भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी, अकबरपुर के भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले, कानपुर मेयर प्रमिला पांडे, घाटमपुर भाजपा विधायक उपेंद्र पासवान के साथ-साथ भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद रहे.

लिफ्ट का हुआ उद्घाटन
लिफ्ट का हुआ उद्घाटन

By

Published : Feb 15, 2021, 5:08 PM IST

कानपुर: कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सोमवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मौजूद सभी लिफ्टों (new lift kanpur central station) के उद्घाटन कर दिया गया. इस दौरान कानपुर के भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी, अकबरपुर के भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले, कानपुर मेयर प्रमिला पांडे, घाटमपुर भाजपा विधायक उपेंद्र पासवान के साथ-साथ भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद रहे. प्रयागराज मंडल के डीआरएम मोहित चंद्र, कानपुर सेंट्रल स्टेशन के मुख्य यातायात प्रबंधक हिमांशु शेखर उपाध्याय के साथ-साथ रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद रहे. साथ में जीआरपी और आरपीएफ पुलिस बल भी तैनात रहा.

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर नई लिफ्ट का हुआ उद्घाटन.
दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ कार्यक्रम

स्टेज पर मौजूद सभी अतिथियों ने पहले दीप प्रज्वलन किया. इसके बाद सांसद सत्यदेव पचौरी ने रिमोट की बटन दबाकर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर मौजूद सभी लिफ्टों (new lift kanpur central station) का शुभारंभ किया. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर सभी प्लेटफार्म पर उतरने के लिए लिफ्ट की सुविधा शुरू हो गई है. इससे यात्रियों को आसानी होगी. अभी तक प्लेटफार्म नंबर 6 और 7 पर लिफ्ट पहले से ही थी. पूरी तरह से संचालित नहीं होने के कारण अधिकतर लिफ्ट बंद रहती थीं. अब सभी लिफ्ट एक साथ शुरू होंगी. कानपुर से पुणे को प्रस्तावित नई सीधी ट्रेन की भी भाजपा सांसद सत्यदेव पचौरी ने घोषणा की है.

स्टेशन को मिलेगा नया रूप

सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने भाषण के दौरान प्रयागराज मंडल डीआरएम से कहा कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन (new lift kanpur central station) और दिबियापुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का फिर से संचालन शुरू किया जाए. इसके नहीं चलने से दिबियापुर से कानपुर जाने वाले छात्र और नौकरी करने वालो को दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन से झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस का स्टॉप भीमसेन पर भी किया जाए. उन्होंने कहा कि लिफ्ट शुरू होने से कानपुर सेंट्रल स्टेशन की कायाकल्प बदल जाएगी और यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

पुणे के लिए चलेगी सीधी ट्रेन

सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि बहुत जल्द कानपुर से पुणे के बीच एक सीधी ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन से चलेगी. उन्होंने मंघना रेलवे लाइन की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details