उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: नए सिरे से शुरू हुई संजीत हत्याकांड की जांच

यूपी के कानपुर में संजीत हत्याकांड की जांच नए सिरे से शुरू हुई. एसपी दीपक भूकर ने फिरौती की रकम देने वाले बैग और अपहरणकर्ताओं के फिरौती मांगने वाले मोबाइल की खोजबीन शुरू कर दी है.

By

Published : Aug 18, 2020, 5:17 PM IST

etv bharat
संजीत हत्याकांड की जांच शुरू

कानपुर: महानगर के नए एसपी दीपक भूकर ने संजीत अपहरण हत्याकांड मामले की खुद जांच शुरू कर दी है. एसपी बर्रा पुलिस के साथ एसपी गुजैनी पुल पर पहुंचे. इसी स्थान पर फिरौती में अपहरणकर्ताओं की ओर से इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन फेंका गया था. उसी मोबाइल फोन की खोज में नाले में सर्च ऑपरेशन जारी है. साथ ही क्राइम सीन के दौरान अभियुक्तों के बताए जगह पर मोबाइल और बैग की खोजबीन की जा रही है. एसपी दीपक भूकर के नेतृत्व में पूरे मामले की दो अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं.

संजीत हत्याकांड की जांच शुरू

एसपी दीपक भूकर ने दो टीमों का किया गठन
कानपुर पुलिस ने संजीत हत्याकांड की जांच नए सिरे से शुरू कर दी है. एसपी दीपक भूकर ने दो टीमों का गठन किया है. दोनों टीमें इस अपहरण हत्याकांड मामले की जांच करेंगी. पुलिस की पूरी टीम अभियुक्तों द्वारा बताई गई जगह पर पहुंची, जहां अभियुक्तों ने मोबाइल और बैग फेंका था. बर्रा पुलिस ने संजीत अपहरण हत्याकांड में पकड़े गए दोषियों को कोर्ट से रिमांड पर लिया था. इसके बाद उन्हें क्राइम सीन पर ले गई थी.

जिस नाले में रकम वाला बैग और फिरौती मांगने वाला मोबाइल फोन फेंका था, वहीं पर आज सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदाई कर नाले में मिट्टी डालकर पानी को रोका जा रहा है. वहीं दूसरे ट्रैक्टर से पानी को खींच कर निकाला जा रहा है. इसके अलावा डॉग स्क्वायड की टीम भी लगी हुई है.

इस मामले की जांच-पड़ताल के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. क्राइम सीन के दौरान अभियुक्तों के बताए जगह पर मोबाइल और बैग की खोजबीन की जा रही है. प्रयास रहेगा कि जल्द ही कामयाबी हासिल हो.
-दीपक भूकर, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details