कानपुर:जिले के जिला कारागार में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. चौबेपुर स्थित अस्थाई जेल से जिला कारागार में आए 10 बंदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने से जेल प्रशासन में हड़कम्प मच गया है. बंदियों की कोविड रिपोर्ट आने से स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के हाथ-पांव भी फूल गए हैं. एहतियात बरते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आनन-फानन चिकित्सकों की दो टीमों को जेल अस्पताल के लिए रवाना कर दिया है. वहीं जिला कारागार प्रशासन ने कोरोना पॉजीटिव आए बंदियों को कोरेन्टाइन करते हुए कोविड प्रोटोकॉल के तहत जेल में बने एल-1 हॉस्पिटल में सभी को एडमिट करवाया दिया है.
यह भी पढ़ें:कैदी की मौत पर जेल अधीक्षक समेत कर्मचारियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज
कोरोना की हुई वापसी
एक बार फिर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपने पांव पसारने लगा है. मंगलवार को शहर में 15 कोविड सक्रिय मरीजों के मिलने के अगले दिन जिला कारागार में एक साथ 10 बंदियों में कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. कानपुर में 2021 की शुरुआत के दिनों में कोविड जांचों के आंकड़े के अनुसार कोरोना थमने की कगार पर पहुंचा ही था. लेकिन मार्च माह में फिर से कोरोना की मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है.
जेल के सभी बंदियों का शुरू हुआ इलाज
जेलर आरके जायसवाल ने बताया कि जिला कारगर के जिन बंदियों में कोविड पॉजिटिव मिले हैं. उन्हें जेल में ही बने एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती करते हुए कोरेन्टाइन करने के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के नियमों के तहत चिकित्सीय सेवाएं देनी शुरू कर दी गई हैं. इस समय जिला जेल में कुल 2700 बंदी बंद हैं. सभी बंदियों को कोविड नियमों के तहत जेल में रखा गया है.