कानपुर: मंडल के नए मंडलायुक्त डॉक्टर राजशेखर ने अपने मंडल का कार्यभार संभालते ही ताबड़तोड़ निरीक्षण किया. कोविड-19 के बढ़ रहे प्रकोप को कम करने और जिले में हो रही लापरवाही को पकड़ने के लिए संघ नगर निगम में बने कोविड कैन्टोल रूम पहुंचे. यहां उन्होंने कर्मचारियों से बातचीत की साथ ही कोविड पॉजिटिव मरीजों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उनका हालचाल जाना.
कानपुर: मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने संभाला कार्यभार - covid-19 kanpur
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में नए मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने मंडल का कार्यभार संभाला लिया है. साथ ही कोविड-19 के बढ़ रहे प्रकोप को कम करने और लापरवाही को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ निरीक्षण भी किया.
निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने बताया कि कोविड मरीजों की बढ़ रही मृत्यु दर को कम करने के लिए सीएम योगी ने कुछ बिंदु चिन्हित किए हैं. इन्हीं बिंदुओं को लेकर आज ये दौरा किया गया है साथ ही इन आंकड़ों पर अंकुश लगाने की ठोस रणनीति भी तैयार की जा रही है.
महानगर में कोरोना कई गुनी रफ्तार से बढ़ता जा रहा है, जिसे रोकने के लिए सीएम योगी द्वारा चिन्हित किए गए कुछ बिन्दुओं पर काम किया जा रहा है. कानपुर महानगर में मौतों को रोकने के लिए शासन भी लगातार कई अधिकारियों को भेज चुका है. कई नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. मंडल आयुक्त डॉ. राजशेखर ने पदभार संभालते ही कोरोना को कंट्रोल करने के लिए ताबड़तोड़ निरीक्षण करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कोविड-19 रूम पहुंचकर शहर में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति के बारे में जानकारी ली है.