उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में बनेगा न्यू चार्जिंग स्टेशन, जून से रोजाना 20 ई-बसें होंगी चार्ज - Kanpur Jam

कानपुर में जल्द ही न्यूज चार्जिंग स्टेशन बनेगा. जून में रोजाना इस स्टेशन में 20 बसें चार्ज हो सकेंगी.

कानपुर में बनेगा न्यू चार्जिंग स्टेशन, जून से रोजाना 20 ई-बसें होंगी चार्ज
कानपुर में बनेगा न्यू चार्जिंग स्टेशन, जून से रोजाना 20 ई-बसें होंगी चार्ज

By

Published : Apr 29, 2022, 9:50 PM IST

कानपुर: शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक अफसरों ने कुछ माह पहले 60 ई-बसों का संचालन शुरू करा दिया था. इसमें यात्रियों ने सफर करना तो शुरू कर दिया, मगर बसों का जो चार्जिंग स्टेशन बना वह शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर अहिरवां में बना. ऐसे में जब बसों को चार्जिंग स्टेशन के लिए चालक ले जाते थे तो यात्री परेशान होते थे.


यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए कानपुर स्मार्ट सिटी व नगर परिवहन निदेशालय की ओर से फजलगंज सिटी बस डिपो में न्यू चार्जिंग स्टेशन बनना शुरू हो गया है. मंडलायुक्त डा.राजशेखर ने शुक्रवार को इस चार्जिंग स्टेशन का जब अधीनस्थ अफसरों संग निरीक्षण किया तो देखा कि 45 फीसदी काम पूरा हो गया है. उन्हें मौजूद अफसरों ने बताया कि जब स्टेशन बन जाएगा तो एक दिन में 20 ई-बसों को यहां चार्ज किया जा सकता है. वहीं, एक बार एक ई-बस चार्ज हो जाएगी तो उसका संचालन 110 किलोमीटर तक बिना रुके हो सकता है. मंडलायुक्त डा.राजशेखर ने अफसरों को अल्टीमेटम दिया और कहा, कि जून में इसे बनाकर तैयार कर दीजिए.

मंडलायुक्त डा.राजशेखर ने बताया कि जल्द शहर की सड़कों पर 40 ई-बसें फर्राटा भरेंगी. बोले, ई-बसों का संचालन होने से कुछ प्रमुख चौराहों- जरीब चौकी, रावतपुर, टाटमिल, अफीमकोठी में जाम की स्थिति काफी हद तक सुधरी है. उन्होंने कहा अभी 60 ई-बसों का संचालन हो रहा है, और अब यह संख्या बढ़कर 100 हो जाएगी.

मंडलायुक्त डा.राजशेखर जब फजलगंज सिटी बस डिपो का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि 36 सीएनजी बसें और कई डीजल सिटी बसें वहां खड़े-खड़े कबाड़ हो गईं. उन्होंने फौरन ही अधीनस्थ अफसरों को निर्देशित किया कि इन्हें कंडम घोषित कराकर इनका निस्तारण करवाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details