कानपुर: शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासनिक अफसरों ने कुछ माह पहले 60 ई-बसों का संचालन शुरू करा दिया था. इसमें यात्रियों ने सफर करना तो शुरू कर दिया, मगर बसों का जो चार्जिंग स्टेशन बना वह शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर अहिरवां में बना. ऐसे में जब बसों को चार्जिंग स्टेशन के लिए चालक ले जाते थे तो यात्री परेशान होते थे.
यात्रियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए कानपुर स्मार्ट सिटी व नगर परिवहन निदेशालय की ओर से फजलगंज सिटी बस डिपो में न्यू चार्जिंग स्टेशन बनना शुरू हो गया है. मंडलायुक्त डा.राजशेखर ने शुक्रवार को इस चार्जिंग स्टेशन का जब अधीनस्थ अफसरों संग निरीक्षण किया तो देखा कि 45 फीसदी काम पूरा हो गया है. उन्हें मौजूद अफसरों ने बताया कि जब स्टेशन बन जाएगा तो एक दिन में 20 ई-बसों को यहां चार्ज किया जा सकता है. वहीं, एक बार एक ई-बस चार्ज हो जाएगी तो उसका संचालन 110 किलोमीटर तक बिना रुके हो सकता है. मंडलायुक्त डा.राजशेखर ने अफसरों को अल्टीमेटम दिया और कहा, कि जून में इसे बनाकर तैयार कर दीजिए.