कानपुर. चकेरी में 120 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का काम अब गति पकड़ेगा. अभी तक रक्षा मंत्रालय से दो अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लंबित थीं जो शहर के प्रशासनिक अफसरों को मिल गईं हैं. इसकी जानकारी के बाद मंगलवार को मंडलायुक्त डाॅ. राजशेखर, डीएम नेहा शर्मा समेत अन्य अफसरों ने चकेरी स्थित न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में अब तक हुए काम का निरीक्षण किया.
मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने बताया कि जब यह बिल्डिंग बन जाएगी, तब एक बार में 300 यात्रियों (150 बोर्डिंग व 150 डी-बोर्डिंग) को सुविधाएं मिल सकेंगी. वहीं, अगर जरूरत पड़ी तो इसकी क्षमता के मुताबिक बिल्डिंग में 600 यात्री रुक सकेंगे. इस बिल्डिंग में अब तक एक साथ में तीन उड़ानों के लिए पार्किंग क्षेत्र है. वहीं, जरूरत पड़ने पर एक बार में आठ उड़ानों तक के लिए पार्किंग व टैक्सी क्षेत्र को बढ़ाया जा सकता है.