उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर को मिलेगा नया एयरपोर्ट, सीएम योगी होंगे पहले यात्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 26 मई को कानपुर में नए एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का शुभारंभ करेंगे. मौजूदा समय में कानपुर से मुंबई व बेंगलुरु के लिए फ्लाइटों का संचालन जारी है. अब रात में भी यात्री उड़ान भर सकेंगे.

etv bharat
नया एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग

By

Published : May 25, 2023, 8:08 PM IST

Updated : May 25, 2023, 8:14 PM IST

डीएम विशाख जी

कानपुर: पिछले कई सालों से कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट में यह समस्या थी कि यहां से रात में फ्लाइटों का संचालन नहीं हो पाता था. अक्सर कोई वीवीआईपी अगर किन्हीं कारणों से देर रात तक रुक गए तो उनका जहाज भी एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहता था. मगर, अब यह समस्या शुक्रवार यानी 26 मई से खत्म हो जाएगी.

शहर के चकेरी स्थित एयरपोर्ट में नई एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है. करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस बिल्डिंग का उद्घाटन सूबे की सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे. सीएम योगी को ही पहला बोर्डिंग पास जारी होगा. सीएम कार्यालय से कानपुर के प्रशासनिक अफसरों को मिली सूचना के मुताबिक सीएम कानपुर के नए एयरपोर्ट से सीधे हिंडन एयरपोर्ट गाजियाबाद के लिए उड़ान भरेंगे.

नया एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग

सीएम योगी करीब डेढ़ घंटे तक यहां मौजूद रहेंगे. नई एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग बनने के बाद से शहर से दूसरे शहरों के लिए यात्रा करने वालों के लिए कई तरह की सुविधाएं अब मौजूद रहेंगी. जबकि मौजूदा समय में कानपुर से मुंबई व बेंगलुरु की फ्लाइटों का संचालन लगातार जारी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि 26 मई को होने वाले आयोजन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

करीब एक दशक बाद पूरा होगा सपना: इस पूरे मामले पर कानपुर के मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने कहा, कि करीब एक दशक बाद कानपुर के लोगों का सपना शुक्रवार को पूरा होगा. कोविड महामारी के दौरान ही इस नई एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का खाका खींचा गया था और इसे समय के साथ पूरा कर लिया गया है. इस नई बिल्डिंग के बन जाने से अब देश के 10 शहर सीधे कानपुर से जुड़ जाएंगे. इन 10 शहरों में दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई अन्य शहर शामिल हैं.

एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में ये होंगी सुविधाएं:
1.एक समय पर तीन हवाई जहाजों के लिए पार्किंग स्पेस मिलेगा, जिसे 6 हवाई जहाजों के लिए बढ़ाया जाएगा.
2. डिपार्चर साइड में 300 पैसेंजर्स व एराइवल साइड में 150 पैसेंजर्स की हैंडलिंग कैपिसिटी है.
3. नई बिल्डिंग में चार कन्वेयर बेल्ट की सुविधा है.
4. यहां 150 चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा है.
5. पूरी बिल्डिंग सोलर सिस्टम से संचालित है.
6. 150 करोड़ रुपये की लागत से बिल्डिंग बनी है.
7. पूरी बिल्डिंग में केंद्रीयकृत एसी, वाई-फाई व लाऊंज की सुविधा है.
8. शहर के प्रमुख मंदिरों- जेके मंदिर, आनंदेश्वर मंदिर की थीम पर बिल्डिंग को डिजाइन किया गया है.
9. हर माह औसतन 10 हजार यात्री कानपुर से दूसरे शहरों के लिए सफर करते हैं.

पढ़ेंः Kanpur News : हाउस टैक्स में 23.32 लाख रुपये का घपला, राजस्व निरीक्षक निलंबित

Last Updated : May 25, 2023, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details