उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : पैसे के लेनदेन में भतीजे ने चाची को उतारा मौत के घाट - भतीजे ने की चाची की हत्या

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पैसे के लेनदेन में युवक ने अपनी चाची की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया.

युवक ने अपनी चाची की गला रेतकर हत्या कर दी.
युवक ने अपनी चाची की गला रेतकर हत्या कर दी.

By

Published : Apr 23, 2020, 8:26 PM IST

कानपुर:महानगर के घाटमपुर कोतवाली के अंतर्गत गुरैय्यन गांव में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पैसों के लेनदेन के विवाद में भतीजे ने अपनी चाची की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी, जिसके चलते पूरे परिवार में कोहराम मच गया.

पैसे के लेनदेन में भतीजे ने चाची को उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक मृतका के पति धीर सिंह गुरैय्यान का रहने वाला है. धीर सिंह के अनुसार वह खेतों में काम करने गया हुआ था. उसकी पत्नी अर्चना घर मे थी. धीर सिंह के अनुसार भतीजा जय सिंह जो कि ट्रक ड्राइवर है. उसका घर मे आना जाना लगा रहता था. बीती रात अर्चना और जय सिंह के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ, जिसके बाद जय सिंह ने अपनी चाची की धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गया.

धीर सिंह की माने तो जय सिंह हत्या करने के दौरान मृतका अर्चना के पहने और बक्से में रखे हुए जेवर और नकदी भी लेकर फरार हो गया. वहीं जब परिजनों ने अर्चना का लहूलुहान शव घर मे पड़ा देखा तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस फरार भतीजे की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details