कानपुर:महानगर के साउथ में स्थित नौबस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत यशोदा नगर में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई और बहू को जमकर मारा. इसके साथ ही भतीजे ने चाचा का कान भी काट लिया. पीड़ित मोहर सिंह ने बताया कि सालों पहले दोनों भाइयों की संपत्ति का बंटवारा हो गया था. उसके हिस्से में यशोदा नगर में स्थित एक मकान बंटवारे के दौरान आया था. लेकिन उसके बड़े भाई इस मकान में भी हिस्सा चाहते थे. इस वजह से घर में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता था.
पीड़ित मोहर ने बताया कि 2 दिन पहले उनके बड़े भाई के साथ कुछ दबंग उनके घर आए और मारपीट करने लगे. जब उनकी पत्नी बीच-बचाव में आई तो उनको भी पीटा. इस दौरान उसके भाई का लड़का दांतों से उनका कान का लिया और धारदार हथियार से भी हमला किया गया. साथ ही साथ उनके नाबालिग बेटे से भी मारपीट कर घायल कर दिया. पीड़ित मोहर ने बताया कि इतना बड़ा मामला होने के बाद जब परिवार सहित नौबस्ता थाने पहुंचे तो पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की और बैरग ही थाने से लौटा दिया. वहीं, बुधवार को मोहर सिंह पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंचे तो उनके सिर और कान में पट्टी बंधी हुई थी.
संपत्ति विवाद में काटा चाचा का कान, धारदार हथियार से भी किया हमला - Fight in Naubasta area
यूपी के कानपुर में संपत्ति विवाद में दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान बड़े भाई के बेटे ने छोटे भाई का कान काट लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद एडीसीपी अशोक कुमार ने नौबस्ता थाना अध्यक्ष को कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एडीसीपी ने बताया कि दो भाइयों ने संपत्ति विवाद को लेकर आपस में झगड़ा किया है. इस दौरान मारपीट में एक पक्ष को बहुत अधिक चोटें आई हैं. संबंधित थाना प्रभारी को पीड़ित व्यक्ति का मेडिकल कराने के साथ एफआईआर दर्ज करने के लिए निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि कान काटने की भी बात सामने आई है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-भगवा कपड़े में हिस्ट्रीशीटर का पिस्टल लेकर धमकी देने का VIDEO वायरल