महराजगंज: लॉकडाउन के बाद से प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं. ऐसे में भारत में रहने वाले सैकड़ों की संख्या में नेपाली कामगार भी अपने घरों को वापसी करने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचे. नेपाली नागरिकों को नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों ने प्रवेश नहीं करने दिया. इससे नाराज नेपाली नागरिकों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही नेपाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
नेपाली नागरिकों का कहना था कि वे अपनी क्वारंटाइन अवधि पूरी कर चुके हैं. उसके बाद भी नेपाल सरकार उनको वतन वापसी नहीं करने दे रही, जिसको लेकर वो प्रदर्शन करने को मजबूर हो गए हैं. सीमा पर काफी देर तक हंगामा होने के बाद मौके पर पहुंचे भारतीय प्रशासन ने समझा-बुझाकर वापस क्वारंटाइन सेंटर भेजा.