उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: पड़ोसी ने किया विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज - महिला के साथ दुष्कर्म

यूपी के कानपुर जिले में पड़ोसी युवक द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बताया कि दुष्कर्म का विरोध करने पर आरोपी ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी. साथ ही पति को जान से मारने की बात भी कही. वहीं एसपी साउथ ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द से जल्द अभियुक्त की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.

etv bharat
दुष्कर्म का प्रयास.

By

Published : Oct 20, 2020, 5:04 PM IST

कानपुर: जिले के बर्रा क्षेत्र में पड़ोसी किराएदार ने विवाहिता को अपने कमरे में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया. विवाहिता के विरोध करने पर आरोपी ने मोबाइल पर अश्लील वीडियो बना वायरल करने की धमकी दे दी. वहीं पीड़िता ने जब पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी युवक ने उसके पति को जान से मारने की बात कही. जिसके बाद पीड़िता द्वारा थाने में तहरीर दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बाद में पीड़िता अपने पति के साथ एसपी साउथ दीपक भूकर के ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.

जानकारी देते एसपी साउथ.

बर्रा क्षेत्र में एक महिला पति के साथ किराए के मकान में रहती है. बताया जाता है कि महिला का पति कार ड्राइवर है. ड्राइवरी के दौरान देर रात तक उसके पति का घर आना होता था. जिसकी वजह से वे दोनों लॉकडाउन के दौरान जिले के बर्रा क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगे. वहीं पड़ोस के मकान में किराए पर एक युवक रहता था. जिसने धीरे-धीरे अपने पड़ोसियों से अच्छे संबंध बना लिए.

महिला का आरोप है कि करीब 10 दिन पहले वह घर पर अकेली थी. तभी पड़ोसी किराएदार ने सब्जी मांगी. वह कटोरी में सब्जी लेकर उसके कमरे में पहुंची तो उसने बदनीयती से उसे पकड़ लिया. साथ ही दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर आरोपी ने पति को जान से मारने की धमकी दी. महिला किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर भाग निकली, लेकिन मौका पाकर उसने उसके साथ की गई हरकतों का आरोपी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा.

जिसके बाद पीड़ित महिला थाने पहुंची. जिसकी भनक आरोपी को लग गई और आरोपी ने वीडियो महिला के पति को भेज दिया. साथ ही घर छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पीड़िता अपने पति के साथ थाने पहुंची, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद पीड़िता पति के साथ एसपी साउथ दीपक भूकर के ऑफिस पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. वहीं एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. जल्द से जल्द अभियुक्त की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details