कानपुर:जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र में दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए. झगड़े के दौरान एक ने दूसरे पर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया, जिससे अधिवक्ता बुरी तरह से झुलस गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन उसे बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे कांशीराम अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया.
बिधनू एसएचओ सतीश राठौर ने बताया कि क्षेत्र के गंगागंज निवासी सोमनाथ बाजपेई उम्र (55) पेशे से अधिवक्ता हैं और कानपुर कचहरी में कार्यरत हैं. मंगलवार को उनका पड़ोस में ही रहने वाले पकंज तिवारी से विवाद हो गया. दोनों के बीच कहासुनी हो ही रही थी कि पंकज ने सोमनाथ के ऊपर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया. इससे सोमनाथ गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया. यहां से अधिवक्ता को काशीराम अस्पताल रेफर कर दिया गया.