उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल चोरी होने की अधिवक्ता ने की पैरवी, पड़ोसी ने टॉयलेट क्लीनर से किया हमला - कानपुर में टॉयलेट क्लीनर से हमला

कानपुर में एक अधिवक्ता पर उसके पड़ोसी ने टॉयलेट क्लीनर से हमला कर दिया, जिससे अधिवक्ता बुरी तरह झुलस गया. परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया.

advocate attacked by toilet cleaner
advocate attacked by toilet cleaner

By

Published : Apr 26, 2023, 7:32 AM IST

कानपुर:जनपद के बिधनू थाना क्षेत्र में दो पड़ोसी आपस में भिड़ गए. झगड़े के दौरान एक ने दूसरे पर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया, जिससे अधिवक्ता बुरी तरह से झुलस गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन उसे बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे कांशीराम अस्पताल रेफर कर दिया. परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया.

बिधनू एसएचओ सतीश राठौर ने बताया कि क्षेत्र के गंगागंज निवासी सोमनाथ बाजपेई उम्र (55) पेशे से अधिवक्ता हैं और कानपुर कचहरी में कार्यरत हैं. मंगलवार को उनका पड़ोस में ही रहने वाले पकंज तिवारी से विवाद हो गया. दोनों के बीच कहासुनी हो ही रही थी कि पंकज ने सोमनाथ के ऊपर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया. इससे सोमनाथ गंभीर रूप से झुलस गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बिधनू सीएचसी में भर्ती कराया. यहां से अधिवक्ता को काशीराम अस्पताल रेफर कर दिया गया.

बिधनू एसएचओ सतीश राठौर के मुताबिक प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक लड़की पंकज तिवारी के मकान में किराए पर रहती है. उसका मोबाइल चोरी हो गया था. इसके बाद सोमनाथ ने लड़की की ओर से पैरवी की थी. इसी बात को लेकर सोमनाथ और मकान के मालिक पंकज तिवारी का विवाद हुआ. आरोपी पंकज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में विधिक कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंःअलीगढ़ में कोर्ट से लौट रहे शख्स को हमलावरों ने मारी गोली, गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details