कानपुर: जिले के घाटमपुर कोतवाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की लापरवाही साफ तौर पर देखने को मिली है. डॉक्टरों की लापरवाही के चलते सामूहिक दुष्कर्म से पीड़ित नाबालिग की डिलीवरी वैन में ही हो गई. पीड़िता ने वैन में ही बच्चे को जन्म दिया.
कानपुर: दुष्कर्म पीड़िता ने वैन में दिया बच्चे को जन्म, डाक्टरों की लापरवाही का मामला - negligence of doctors
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता ने वैन में ही बच्चे को जन्म दिया. पूरा मामला सीएचसी घाटमपुर का बताया जा रहा है. डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से पीड़िता ने वैन में ही बच्चे को जन्म दिया.
बता दें कि नाबालिग के साथ कुछ महीनों पहले सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. इसका मुकदमा अगस्त माह में सजेती पुलिस ने पंजीकृत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी की थी. इसी क्रम में पीड़िता गर्भवती हो गई. शुक्रवार रात पीड़िता को प्रसव पीड़ा होना शुरू हुआ. इसके बाद परिजन युवती को वैन के द्वारा सीएचसी घाटमपुर लेकर गए.
यहां डॉक्टरों की लापरवाही के कारण पीड़िता ने वैन में ही बच्चे को जन्म दे दिया. मामले की जानकारी होते सीएचसी स्टाफ में हड़कंप मच गया. सीएचसी कर्मचारियों और डॉक्टरों ने आनन-फानन में युवती को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया.