उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती महिला के ऑपरेशन में लापरवाही, डॉक्टर पेट में भूल ये सामान - private hospital in kanpur

कानपुर में गर्भवती महिला के ऑपरेशन में लापरवाही का मामला सामने आया है. ऑपरेशन के दौरान महिला डॉक्टर एक कॉटेज महिला के पेट में ही भूल गई. लगातार पेट दर्द से पीड़ित महिला ने दूसरी जगह जांच कराई, तो मामले का खुलासा हुआ.

kanpur
निजी हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही

By

Published : Dec 29, 2020, 4:09 AM IST

कानपुरः गर्भवती महिला के ऑपरेशन में लापरवाही का मामला सामने आया है. ऑपरेशन के दौरान महिला डॉक्टर एक कॉटेज महिला के पेट में ही भूल गई. लगातार पेट दर्द से पीड़ित महिला ने दूसरी जगह जांच कराई, तो मामले का खुलासा हुआ. अब इस मामले में हॉस्पिटल के निदेशक डॉ संदीप दुबे पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहे हैं और धमकी देकर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.

ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में डॉक्टर भूले कॉटेज

क्या है पूरा मामला
न्यू आजाद नगर कल्याणपुर के रहने वाले हितेश वाजपेयी ने अपनी गर्भवती पत्नी रबी वाजपेयी को 16 अक्टूबर को राजा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. जहां पर राजा हॉस्पिटल के निदेशक डॉ संदीप दुबे ने ऑपरेशन के नाम पर फीस के 50 हजार रुपए भी लिए. फीस जमा करने के बाद महिला का ऑपरेशन हुआ. अब पीड़ित पति का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद हॉस्पिटल के निदेशक ने फिर से 50 हजार रुपए की डिमांड की. पीड़ित हितेश का आरोप है कि 50 हजार नहीं दे पाने पर ऑपरेशन गलत करने की धमकी दी गई थी.

महिला के पेट में थी दर्द की शिकायत
19 अक्टूबर को हितेश अपनी पत्नी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराकर ले गये. लेकिन लगातार पेट में दर्द बना हुआ था. जिसकी जांच कराई गई, तो पहले खून के धब्बे जमे होने की बात डॉ संदीप दुबे और डॉ प्राची कहते रहे. बार-बार जाने पर डॉ संदीप दुबे ने खुद को एक पार्टी का नेता बताते हुए पीड़ित पर ही दबाव बनाने लगे और हॉस्पिटल से भगा दिया. जिसके बाद हितेश ने अपनी पत्नी की जांच दूसरे हॉस्पिटल में कराई. तो पता चला पेट में ऑपरेशन के दौरान एक कॉटन छूट गया है. जिसके चलते दर्द बना हुआ है.

'हॉस्पिटल के निदेशक ने दी धमकी'
इस मामले की शिकायत लेकर हितेश वापस राजा हॉस्पिटल गया. तो निदेशक ने उसे वहां से भगा दिया. उल्टा किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगा. पीड़िता ने इस मामले की शिकायत सीएमओ, एसीएमओ और डीएम से की. हालांकि अभी तक ना तो हॉस्पिटल के निदेशक और ना ही हॉस्पिटल पर कोई कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details