उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जल्दबाजी में किया सीओडी पुल का उद्घाटन, रोड की बजरी उखड़ी - सीओडी पुल का उद्घाटन

कानपुर में 26 नवंबर को बिना कमियां दूर किए ही सीओडी पुल का जल्दबाजी में उद्घाटन कर दिया गया. उद्घाटन के दूसरे दिन पुल पर कही बजरी उखड़ी हुई नजर आई.

सड़क पर जगह-जगह बजरी फैली हुई है
सड़क पर जगह-जगह बजरी फैली हुई है

By

Published : Dec 3, 2020, 4:44 PM IST

कानपुर:जिले में सीओडी पुल का उद्घाटन 13 साल बााद 26 नवंबर को हुआ. 13 साल में शुरू हुए पुल की खामियां अभी तक दूर नहीं हुई. लंबे इंतजार के बाद भी गुरुवार को विधिवत शुरू हुए सीओडी पुल की कमियां अभी तक दूर नहीं हो पाई है. उद्घाटन के दूसरे दिन पुल पर कही बजरी उखड़ी हुई नजर आई. तो कही सरिया निकली दिखाई दी. सड़क पर निकले इस सरिया की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

सड़क पर जगह-जगह बजरी फैली हुई है
सीओडी पुल का उद्घाटन 26 नवंबर को हुआ, जिसमें नितिन गडकरी, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कानपुर के सांसद सत्यदेव पचौरी मौजूद रहे. वहीं दो दिन बाद जब ईटीवी भारत की टीम उद्घाटन स्थल के पास पहुंची तो देखा कि उद्घाटन स्थल के किनारे गिट्टी पड़ी हुई है. सीओडी के उद्घाटन समारोह के लिए जहां मंच बनाया गया था, वहां पर बजरी और गिट्टी यूं ही छोड़ दी गई है. जो इस पुल से गुजरने वाले लोगों के लिए हादसे का सबब बन सकता है.

पुल की पहली लेन जिले के टाटमिल चौराहा से जाजमऊ की ओर जाती है, जो कि बहुत अच्छी बनी हुई है. वहीं दूसरी लेन जाजमऊ से टाटमिल की तरफ जाती है जो जल्दबाजी में शुरू की गई. इस पर जगह-जगह बजरी फैली हुई है तो कहीं छोटे-छोटे सरिये बाहर निकले हुए हैं. बिना कमियां दूर किए ही पुल का उद्घाटन जल्दबाजी में कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details