उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में नीतू सिंह का फर्जी बीजेपी महापौर प्रत्याशी का पोस्टर वायरल, रिपोर्ट दर्ज - कानपुर निकाय चुनाव

कानपुर में बीजेपी ने अभी तक महापौर पद के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. वहीं, नीतू सिंह का बीजेपी महापौर प्रत्याशी का पोस्टर अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसे लेकर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है.

etv bharat
नीतू की फर्जी बीजेपी प्रत्याशी का पोस्टर वायरल करने पर एफआईआर दर्ज

By

Published : Apr 23, 2023, 8:34 PM IST

Updated : Apr 23, 2023, 9:08 PM IST

कानपुरः शहर में महापौर पद का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प हो गया है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने ब्राह्मण प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, बीएसपी ने भी मेयर पद ओबीसी कार्ड खेला है लेकिन बीजेपी ने मेयर पद पर अभी अपने पत्ते नहीं खोले नहीं हैं. बीजेपी की तरफ से नीतू सिंह का नाम तेजी से चल रहा है लेकिन बीते शनिवार को नीतू को बीजेपी का प्रत्याशी बताकर उनके दो पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए. दूसरे पोस्टर में नामांकन जूलूस की तारीख भी बताई गई थी. इसके बाद बधाईयों का तांता लग गया. पनकी पुलिस ने वायरल पोस्टर को संज्ञान में लेते हुए एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने दी यह जानकारी.


पनकी थाना क्षेत्र के बी ब्लॉक में रहने वाले भाजयुमां के पूर्व महामंत्री रचित पाठक के मुताबिक नगर निगम चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की तैयारी चल रही है. शनिवार को कुछ अराजक तत्वों ने रचित पाठक के नाम से अफवाह फैलाते हुए पोस्टर वायरल कर दिया था. नीतू सिंह सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी और बैरिस्टर नरेंद्रजीत सिंह की बहू हैं. उनको बीजेपी महापौर प्रत्याशी बताते हुए बधाई दी गई थी.

वहीं, बीजेपी ने अधिकृत रूप से मेयर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. इसके बाद भी पार्टी में नीतू सिंह की छवि धूमिल करने और माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह के पोस्टर बनवा कर वायरल किए जा रहे हैं. इसके चलते उन्होंने पनकी थाने में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पनकी थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि रचित पाठक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है. रचित पाठक कहा कि मैंने इस तरह के फर्जी पोस्टर वायरल करने वालों के कई लिंक उपलब्ध कराए हैं. साइबर सेल के साथ मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस तरह अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए.

हालांकि नीतू सिंह के नाम की बीजेपी से अभी कोई घोषणा नहीं हुई है. उन्होंने पार्टी से मेयर के लिए दावेदारी करते हुए टिकट की मांग की है. इसके साथ ही नामांकन कराने के लिए पर्चा भी लिया है लेकिन अभी दाखिल नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंः बनारस की बिनकारी पर चढ़ा चुनावी रंग, महिला प्रत्याशियों के लिए उतारी खास साड़ियां

Last Updated : Apr 23, 2023, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details