उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चाइनीज मांझे से कटी बच्चे की गर्दन, 26 टांके

अभी भी चाइनीस मांझे पर पूरी तरीके से प्रतिबंध है. उसके बावजूद लोग मानने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को इसी कारण एक बड़ी घटना होते-होते टल गई. आपको बता दें कि एक बच्चे की चाइनीस मांझे से गर्दन कट गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसकी गर्दन पर 26 टांके लगाए गए हैं.

चाइनीज मांझे से कटी बच्चे की गर्दन
चाइनीज मांझे से कटी बच्चे की गर्दन

By

Published : Mar 24, 2021, 1:25 PM IST

कानपुर: चाइनीस मांझे से हादसों का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अभी तक कई घटनाएं हो चुकी हैं. कई बार मांझे पर प्रतिबंध लगाया गया. प्रतिबंध होने के बावजूद चाइनीस मांझे अपना कहर बरपा रहा है. ताजा मामला कानपुर खपरा मोहाल पुल के पास का है जब कैंट के शांति नगर निवासी महिला अपने बेटे के साथ स्कूटी से जा रही थी कि तभी पुल पर कुछ लोग पतंग उड़ा रहे थे. अचानक बच्चे की गर्दन पर चाइनीस मांझा फस गया. उन्होंने स्कूटी रोकी लेकिन तब तक बेटे की गर्दन बुरी तरीके से मांझे से कट चुकी थी. बुरी तरीके से उसके खून बह रहा था.

जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 26 टांके लगाकर बच्चे की जान बचाई. वहीं बच्चे की हालत अभी सामान्य है. लेकिन बच्चे को अभी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.

वहीं पुलिस का कहना है कि चाइनीस मांझे पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा हुआ है. उसके बावजूद अगर यह घटना हुई है तो जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details