उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आग बुझाने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंचीं हमराज कॉम्प्लेक्स, खाली कराया गया इलाका - कानपुर न्यूज

कानपुर के हमराज कॉम्प्लेक्स में आग लगी हुई है. 35 घंटों से लगातार धुआं निकल रहा है. टीमें लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहीं हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है.

कानपुर में हमराज कॉम्प्लेक्स में भड़की आग.
कानपुर में हमराज कॉम्प्लेक्स में भड़की आग.

By

Published : Apr 1, 2023, 12:07 PM IST

कानपुर में हमराज कॉम्प्लेक्स में भड़की आग.

कानपुर : शहर के बांसमंडी स्थित हमराज कॉम्प्लेक्स में आग लगी है. पिछले 35 घंटों से लगातार धुआं निकल रहा है. शनिवार को जिला प्रशासन ने एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों को भी बुला लिया. राहत व बचाव का काम जारी है. पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने एहतियातन आसपास के इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया है. अफसर व्यापारियों से लगातार संवाद कर रहे हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव व्यापारियों से संवाद कर सकते हैं. फायर ब्रिगेड की 50 से अधिक गाड़ियां मौके पर हैं. जल्द ही पुलिस व प्रशासन के आला अफसर बांसमंडी पहुंचेंगे. इसके बाद आगे की रणनीति पर फैसला करेंगे. शुक्रवार देर रात हुई बारिश के चलते दमकल व पुलिसकर्मियों की मुसीबतें भी बढ़ गईं. कई पुलिसकर्मियों काे कॉम्प्लेक्स के बाहर अस्थायी टेंट लगाना पड़ा.

बांसमंडी में शनिवार सुबह दमकल कर्मियों को एआर टॉवर के पास एक युवक का शव मिला. दमकल कर्मियों ने पुलिस व प्रशासन के अफसरों को जानकारी दे दी, मगर प्रशासनिक अफसरों की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी. क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि युवक का शव पूरी तरह से जल चुका है. फिलहाल उसकी पहचान करना मुश्किल है. हालांकि माना जा रहा है कि गुरुवार देर रात जब आग लगी थी, तो यह युवक एआर टॉवर में फंस गया था.

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि बांसमंडी में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है. आसपास के इलाकों को खाली कराने से हम यह सुनिश्चित कर लेंगे कि आगामी दिनों में किसी तरह का हादसा न हो. हर टॉवर में सभी दुकानों की जांच होगी.

यह भी पढ़ें :धुआं देख बढ़ी लोगों के दिल की धड़कन, अफसरों के हाथ-पांव फूले

ABOUT THE AUTHOR

...view details