उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर : नवाबगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा अवैध असलहा बनाने वाला गिरोह - असलहा तस्कर

कानपुर में नवाबगंज पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से संचालित असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. साथ ही पुलिस ने असलहा बनाने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से 2 दर्जन से अधिक असलहा और कारतूस भी बरामद किए. अन्य फरार तस्करों की तलाश जारी है.

पुलिस की गिरफ्त में असलहा बनाने वाले

By

Published : Mar 22, 2019, 11:57 AM IST

कानपुर : जिले की नवाबगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर असलहा बनाने वाली फैक्ट्री और 2 असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया. सीओ स्वरूप नगर ने बताया कि पुलिस बाकी फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है.

क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार सिंह ने दी जानकारी

नवाबगंज पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से संचालित असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. साथ ही पुलिस ने असलहा बनाने वाले फर्रुखाबाद के रहने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से 2 दर्जन से अधिक असलहा और कारतूस भी बरामद किए.

क्षेत्राधिकारी स्वरूप नगर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कई दिनों से अवैध असलहा फैक्ट्री की जानकारी मिल रही थी, लेकिन पुलिस के पास सटीक सूचना न होने के कारण आरोपी हाथ नहीं लग रहे थे. देर रात पुलिस को मुखबिर से दोबारा सूचना मिली. उसी सूचना पर पुलिस ने चारों ओर घेराबंदी कर दो युवकों को माल सहित धर दबोचा. पकड़े गए युवक फर्रुखाबाद निवासी हैं. ये काफी समय से असलहा बनाने का काम कर रहे थे. पुलिस इनके फरार साथियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details