कानपुर: शनिवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि को लेकर जहां बाजार दो दिन पहले से ही गुलजार हैं, वहीं लोग दो दिनों से नवरात्रि की तैयारियों को लेकर खरीददारी कर रहे हैं. शहर के मंदिरों में भी नवरात्रि के लिए तैयारियां पूरी कर ली है. मंदिर समितियों ने कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए कोविड प्रोटोकॉल के तहत भक्तों को मंदिर में प्रवेश के लिए व्यवस्था की है.
कानपुर में शास्त्री नगर स्थित काली मंदिर में हर नवरात्रि पर हजारों की संख्या में भक्तजन आते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए समिति ने तैयारी पूरी कर ली. काली मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप सिंह ने बताया कि इस बार मंदिर की व्यवस्था पहले से बिल्कुल अलग होगी. भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन से पुलिस बल की भी मांग की गई है.
पहले होगी थर्मल स्क्रीनिंग फिर होंगे दर्शन