कानपुर:बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर अपने सबसे भरोसेमंद पदाधिकारी नौशाद अली का पार्टी में कद बढ़ा दिया है. विधानसभा चुनाव होने के बाद एक बार फिर से उन्हें कानपुर मंडल का प्रभारी बनाया गया है. हालांकि, विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखते हुए उन्होंने 20 दिन पहले नौशाद अली को हटाकर यह जिम्मा समसुद्दीन राईन को सौंपा था. राईन को कानपुर, लखनऊ, चित्रकूट और झांसी मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया था.
अब बसपा सुप्रीमो के इस फैसले ने पार्टी में नौशाद अली का रुतबा और अधिक बढ़ा दिया है. अब उनके पास कानपुर सहित तीन मंडलों का प्रभार होगा. इससे पहले नौशाद अली वाराणसी और आजमगढ़ मंडल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि बसपा कोआर्डिनेटर समसुद्दीन राईन चुनाव के दौरान विवादित रह चुके हैं. वह मामला भी कानपुर से जुड़ा रहा था.