उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: नौबस्ता पुलिस पर युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप

यूपी के कानपुर जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र की पुलिस की बर्बरता सामने आयी है. शिकायत लेकर थाने गए एक युवक को पुलिस ने बुरी तरह से पीटा है. पुलिस की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

पुलिस पर युवक के साथ मारपीट करने का आरोप.
पुलिस पर युवक के साथ मारपीट करने का आरोप.

By

Published : Oct 18, 2020, 1:22 AM IST

कानपुर : जिले के नौबस्ता थाना क्षेत्र की पुलिस की बर्बरता सामने आयी है. शिकायत लेकर थाने गए एक युवक को पुलिस ने बुरी तरह पीटा है. पुलिस की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

दरअसल, ये घटना नौबस्ता थाना क्षेत्र के पशुपति नगर इलाके की है. जहां देर शाम दो भाइयों के बीच घर के बटवारे को लेकर आपसी विवाद हो गया. जिसके बाद एक भाई ने आपसी झगड़े की सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद दरोगा रामबाबू सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को अपने साथ थाने ले आए. युवक का आरोप है कि दरोगा रामबाबू व अन्य सिपाहियों ने मिलकर थाने में उसको जमकर पीटा. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. बाद में दरोगा रामबाबू ने दबाव बनाकर दोनों भाइयों में आपसी समझौता करा दिया.

मामले में पुलिस का कहना है कि युवक के साथ किसी तरह की कोई मारपीट नहीं की गई है. युवक को चोटें दोनों भाइयों के आपसी विवाद से आयीं हैं. पुलिस पर मारपीट का गलत आरोप लगाया जा रहा है. दूसरी तरफ पीड़ित युवक के परिजनों ने भी पुलिस पर ही मारपीट का आरोप लगाया है. घायल युवक के परिजनों ने भी बताया कि घर के बंटवारे को लेकर आपसी विवाद चल रहा है. आज भी किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया, जिसके बाद एक भाई ने पुलिस को आपसी विवाद की जानकारी दी. वहीं मौके पर सिपाहियों संग पहुंचे दरोगा रामबाबू ने युवक को थाने ले जाकर जमकर पीटा है. पुलिसिया पिटाई के कारण ही युवक को गंभीर चोटें आई हैं. बाद में पुलिस ने दबाव बनाकर दोनों पक्षों में आपसी समझौता करा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details