उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पतित पावनी मां गंगा का जल नहीं होगा प्रदूषित, नये मॉडल का प्रयोग

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में पावन गंगा नदी की सफाई में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. राष्ट्रीय शर्करा संस्थान को अहम जिम्मेदारी दी गई है. संस्थान का बनाया मॉडल आसपास की मिलों में स्थापित किया जाएगा.

पतित पावनी मां गंगा
पतित पावनी मां गंगा

By

Published : Dec 18, 2020, 1:28 PM IST

कानपुर:अपनी तकनीकी और रिसर्च कार्यों के दम पर चीनी मिल में डंका बजाने वाला कानपुर का राष्ट्रीय शर्करा संस्थान अब पतित पावनी मां गंगा की ना सिर्फ निगहबानी करेगा बल्कि उसकी स्वच्छता को बढ़ाने के लिए भी अहम जिम्मेदारी निभाएगा. इसके लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनएसआई यानी राष्ट्रीय शर्करा संस्थान को गंगा के किनारे स्थित 50 से अधिक चीनी मिलों और शराब की डिस्टलरी की जिम्मेदारी सौंपी है. इन मिलों व फैक्ट्रियों में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान का बनाया मॉडल स्थापित किया जाएगा.

कई राज्यों की फैक्ट्री पर रहेगी नजर
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के विशेषज्ञों की नजर उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक में गंगा किनारे की मिलों पर रहेगी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एनएसआई की ओर से इस साल की शुरुआत में वाटर मैनेजमेंट सिस्टम के मॉडल का मैकेनिज्म देखने के बाद जिम्मेदारी दी है. सीपीसीबी यानी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने मॉडल की विशेषता को देखने के बाद इसे गंगा किनारे स्थित चीनी मिलों और शराब फैक्ट्रियों में लगाने का निर्णय लिया है.

नहीं जाएगा मिलों का प्रदूषित जल
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर नरेंद्र मोहन ने ईटीवी भारत को बताया कि चीनी मिलों और शराब की फैक्ट्रियों में उत्पादन के दौरान काफी मात्रा में प्रदूषित जल गंगा में जाता था. अब राष्ट्रीय शर्करा संस्थान ने इस जल को शोधित करने के लिए मॉडल वाटर मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया है. इस मॉडल में जल को शोधित करके दोबारा से चीनी उत्पादन और खेती की सिंचाई के काम में व्यवस्थित किया जा सकेगा. इस मॉडल को 52 मिलों में स्थापित किया जा रहा है. इसकी पूरी निगरानी संस्थान के द्वारा की जाएगी.


For All Latest Updates

TAGGED:

Kanpur news

ABOUT THE AUTHOR

...view details