कानपुर:नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट (एनएसआई) की ओर से मिस्र के शहर लक्सर में तीन दिनों तक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा. 11 से 14 फरवरी तक होने वाले इस सम्मेलन में अस्यूट विवि मिस्र के प्रतिनिधि एनएसआइ के विशेषज्ञों के साथ रहेंगे. इन तीन दिनों में भारतीय कारोबारियों के पास पांच हजार करोड़ के व्यापार का मौका होगा.
गुरुवार को अपने संस्थान में वार्ता कर यह जानकारी एनएसआइ के निदेशक प्रो.नरेंद्र मोहन ने दी. उन्होंने बताया कि उक्त सम्मेलन में चीनी की उत्पादकता को बढ़ाने व चीनी मिलों की क्षमता को विस्तार करने की दिशा में मंथन तो होगा ही, साथ ही यहां एक्सपो लगेगी. जिसमें भारतीय कारोबारियों को अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधियों के समक्ष अपनी मशीनरी को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा अफ्रीका के देशों में जो मशीन संबंधित उपकरण खरीदे जाते हैं, वह भारतीय मूल्यों की अपेक्षा महंगे होते हैं. हालांकि, भारतीय काराबोरी अब अपनी मशीनों की जानकारी उनके साथ साझा कर सकेंगे. एक्सपो में मशीनरी निर्माता के साथ ही आपूर्तिकर्ता भी शामिल होंगे. इससे कारोबारियों को एक बड़ा बाजार मिलने की संभावना है.