कानपुर: जिले के नर्वल तहसील में तैनात कानूनगो शिव किशोर तिवारी को निलंबित कर दिया गया है. बीते दिनों कानूनगो के वायरल ऑडियो की जांच की गई. जांच में दोषी पाए जाने के बाद सोमवार को निलंबन की कार्रवाई हुई. सोमवार देर रात एसडीएम उपमा पांडे को भी निलंबित कर दिया गया.
एसडीएम और कानूनगो निलंबित, रिश्वत मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल - रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल
कानपुर में पैसों के लेन-देने को लेकर कानूनगो का ऑडियो वायरल हुआ था. मामले में दोषी पाए जाने पर आज कानूनगो और एसडीएम को निलंबित कर दिया गया. साथ ही जांच के लिए उच्चाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.
यह है पूरा मामला
रविवार को कानूनगो शिव किशोर तिवारी द्वारा एक फाइल में लैंड यूज चेंज कराने का मामला सामने आया. यह लैंड एक अनुसूचित जाति के शख्स के नाम पर दर्ज थी. इसको बदलने के लिए कानूनगो शिव किशोर तिवारी ने व्यापारी नेता से पैसे के लेन-देन की बात की. यह बात ऑडियो में वायरल हो गई. ऑडियो में कुछ राजनीतिक नेताओं का भी जिक्र किया जा रहा है.
तत्काल प्रभाव से निलंबित
ऑडियो वायरल होने के बाद उच्चाधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से मामले की जांच कराई. जांच में दोषी पाए जाने के बाद कानूनगो शिव किशोर तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया. मामले की जांच के लिए उच्चाधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. वहीं देर रात लापरवाही पाए जाने पर डीएम ने एसडीएम उपमा पांडे को भी निलंबित कर दिया.