कानपुर: शहर में मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित डीएवी कालेज में बार एसोसिएशन के चुनाव हुए थे. वहीं, बुधवार सुबह से गणना शुरू हो गई थी. इस वजह से सिविल लाइंस क्षेत्र में बार एसोसिएशन सभागार को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था.
सुबह दस बजे से मतगणना शुरू हुई. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए नरेश चंद्र त्रिपाठी ने शुरूआत से ही बढ़त बना ली थी. मतपत्रों की गिनती समाप्त होने पर नरेश को 1764 मत प्राप्त हुए थे. उन्होंने लगभग एक हजार वोटों से जीत हासिल की. उनके प्रतिद्वंदी प्रमोद कुमार द्विवेदी को 762 मत मिले.