कानपुर: कोरोना काल में त्योहारों को मनाने का तरीका भी बदल गया है. इस बार भी बकरीद के त्योहार को कोरोना प्रोटोकॉल के साथ मनाना होगा. कानपुर में पुलिस और प्रशासन ने बकरीद में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने की तैयारी की है, जिसके लिए मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर इस बारे में एक राय बनाई गई है. इस बार भी ईदगाहों में नमाज नहीं होगी. वहीं धर्मगुरु भी लोगों से अपील कर रहे हैं कि सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घर पर त्योहार मनाएं.
कानपुर में कोरोना संक्रमण से पहले बकरीद के मौके पर ईदगाहों में सामूहिक नमाज का आयोजन होता आया है. यहां बड़ी ईदगाह में 3 लाख से अधिक लोग एक साथ नमाज अदा करते रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बाद अब ऐसा करना संभव नहीं है. इस बार ईदगाहों में बकरीद की नमाज नहीं अदा की जाएगी. मुस्लिम धर्मगुरुओं का कहना है कि कोरोना की थर्ड वेव की संभावना बनी हुई है. ऐसे में लोगों को त्योहारों की खुशी मनाते समय अपनी जिम्मेदारी को नहीं भूलना चाहिए. बकरीद में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. वहीं कुर्बानी खुले स्थानों में नहीं की जाए. साथ ही कुर्बानी के बाद व्यापक तरीके से साफ-सफाई की जाए. शहर काजी हादी अब्दुल कुद्दूस ने कहा कि बकरीद के त्योहार को मुस्लिम समुदाय के लोग अमन चैन के साथ मनाएं. अपने पड़ोस में रहने वाले लोगों को खुशी में शामिल करें.