उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: एनजीटी महानिदेशक ने घाटों पर पड़ने वाले नालों का किया निरीक्षण - namami gange project

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा की स्वच्छता को लेकर लगातार नमामि गंगे अभियान चलाया जा रहा है. स्टीमर से एनजीटी की टीम शहर के तमाम घाटों में पड़ने वाले नालों की टैपिंग और प्रगति रिपोर्ट के लिए निरीक्षण कर रही है.

ETV Bharta
नालों की टैपिंग और प्रगति रिपोर्ट के लिए निरीक्षण

By

Published : Nov 28, 2019, 5:33 PM IST

कानपुर:गंगा की स्वच्छता के मद्देनजर नमामि गंगे अभियान के तहत निरीक्षण किया गया है. नेशनल गंगा ग्रीन मिशन के महानिदेशक और नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने आला अधिकारियों के साथ शहर के तमाम घाटों पर पड़ने वाले नालों का स्टीमर द्वारा गहनता से निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ मण्डलायुक्त, डीएम और नगर आयुक्त भी मौजूद रहे.

नालों की टैपिंग और प्रगति रिपोर्ट के लिए निरीक्षण किया.
गंगा की स्वच्छता को देखने के लिएस्टीमरसे निरीक्षण
  • गंगा की स्वच्छता को लेकर लगातार नमामि गंगे अभियान चलाया जा रहा है.
  • एनजीटी की टीम शहर के तमाम घाटों में पड़ने वाले नालों की टैपिंग और प्रगति रिपोर्ट के लिए निरीक्षण कर रही है.
  • नेशनल गंगा ग्रीन मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा और प्रमुख सचिव मनोज सिंह ने स्टीमर से निरीक्षण किया.

इसे भी पढ़ें-कानपुर: पुलिस का अनोखा अभियान, पहले चालान फिर हेलमेट दान

  • अटल घाट से लेकर बीच में पड़ने वाले सभी 8 नालों को देखा.
  • निरीक्षण के दौरान टीम जब स्टीमर से एशिया के सबसे बड़े सीसामऊ नाले पहुंची, तो वहां उन्हें नाला गिरता नहीं मिला.

नमामि गंगे अभियान के तहत गंगा की अविरलता और स्वच्छता को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. घाटों में पड़ने वाले नालों की टैपिंग और उसकी प्रगति को देखा. जिस पर आलाधिकारियों से इस बारे में बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी. पानी की स्वच्छता को लेकर जो पुरानी एसटीपी और नई एसटीपी बनाई जा रही है. उसका कार्य एक संस्था को दिया गया है. यह 15 साल तक इन दोनों को समय-समय पर देखेंगी. साथ ही घाटों के भी निर्माण पर ध्यान दिया जा रहा है.
-राजीव रंजन मिश्रा, महानिदेशक, नेशनल ग्रीन गंगा मिशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details