कानपुर:जिले में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. इस जाम की सबसे बड़ी वजह अवैध रूप से लग रही पार्किंग हैं, जिसको लेकर नगर निगम सख्त रवैया अपनाने वाला है. नगर निगम का कहना है कि अवैध पार्किंग को लेकर यूजर चार्ज वसूला जाएगा.
टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी ने कर रखा अतिक्रमण
बता दें कि प्राइवेट टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी के लोग सड़क किनारे बस लगाकर रखते हैं, जिससे आए दिन शहर की मुख्य सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है. इस मामले में नगर निगम का सुस्त रवैया लोगों की परेशानी दोगुनी कर रहा है. इसको लेकर कई बार कार्रवाई की भी बात कहीं जाती है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. आरटीओ पार्किंग से लेकर जीटी रोड तक सब जगह अतिक्रमण किया जा चुका है.
सड़क पर लगता है जाम
शासन ने आरटीओ सड़क को मॉडल सड़क बनाने के साथ नरेंद्र मोहन सेतु के नीचे पार्किंग की व्यवस्था की है. वहीं प्राइवेट ट्रैवल्स कंपनी की बसों का यहां जमावड़ा लगा रहता है, जिसकी वजह से आरटीओ के बाहर गाड़ियों की वजह से आए दिन जाम लग जाता है. वहीं यही हाल जीटी रोड का है जहां फुटपाथ से लेकर आधी सड़क तक बस खड़ी रहती है, जिस वजह से आए दिन जाम लग जाता है.
नगर आयुक्त ने दी जानकारी
नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि लगातार ऐसी समस्यों की शिकायतें आ रही हैं. इसको लेकर निगम अब जल्द ही एक समिति बनाएगा. यह समिति जहां भी अवैध पार्किंग होगी, वहां अवैध खड़े किए गए वाहन से संबंधित व्यक्ति से यूजर चार्ज वसूलेगा. इसी के साथ आरटीओ से भी इस संबंध में बात की जा रही है कि वो ऐसे ट्रैवल्स को चिन्हित करें, जिनके पास पार्किंग व्यवस्था नहीं है और उनके उपर लाइसेंस संबंधित कार्रवाई की जाए.